
डमरुआ न्युज/रायगढ़। प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है इसी तारतम्यता में किरोड़ीमल शासकीय कला एवम् विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ.पी.बी. बैस के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सरदार पटेल की जीवन यात्रा, उनके विराट व्यक्तित्व और भारत की एकता में उनके अमूल्य योगदान के बारे में बताया गया।

-
आधुनिक लोकतांत्रिक भारत की एकता के आधार शिल्पी है सरदार पटेल : प्रो उत्तरा कुमार सिदार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.उत्तरा कुमार सिदार ने कहा कि सरदार पटेल ने 500 से अधिक देशी रियासतों में बंटे भारत का एकीकरण किया उन्हें हम आधुनिक लोकतांत्रिक भारत की एकता के आधार शिल्पी भी कह सकते हैं और यही कारण है कि उनकी जयंती को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाते हैं।
-
राष्ट्रीय एकता-अखंडता को बनाए रखना हमारा मूल कर्तव्य है: डॉ. रविन्द्र चौबे
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. रविन्द्र कौर चौबे ने कहा कि भारत विविधता में एकता को दर्शाने वाला देश है, यद्यपि विदेशी शासकों ने इसकी विशेषता को नष्ट करने का प्रयास किया किन्तु भारत के वीरों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखा, वर्तमान समय में अब हमारा कर्तव्य है कि हम देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान दें।
अयोजन में उपस्थित सहायक प्राध्यापक प्रो. भरत मेहर ने भी सरदार पटेल के जीवन आदर्शो को अपने जीवन मूल्यों से जोड़ने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया,सभी ने मिलकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम का संचालन छात्र नवीन कुमार दुबे के नेतृत्व में हुआ जिसमें अन्य छात्र-छात्राएं गणेश गुप्ता, प्रीति पटेल, सबिता, सोनिया, सुनीता सिदार, रुशाली गहरवार,बबिता पोबिया और अन्य सभी विद्यार्थियों की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।