
डमरुआ न्युज/रायगढ– जिला कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि खैरागढ़ में राष्ट्रीय महासचिव माननीया प्रियंका गांधी ने जो बड़ी घोषणाएं की हैं उससे भारी बहुमत से कांग्रेस का दोबारा सत्ता में आने का मार्ग खुल गया है जिसमे उन्होंने कहा कि C.G. में दोबारा कांग्रेस आएगी तो गैस पर 500 रुपए की सब्सिडी की दी जाएगी याने 974 वाला सिलेंडर मात्र 474 में मिल सकेगा इस लोकप्रिय घोषणा के बाद हर गृहणी कांग्रेस की जीत की दुवाओं में लग गईं है क्योंकि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है वहीं 200 यूनिट बिजली फ्री घोषणा से प्रदेश के हर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है व मुद्दाविहीन भाजपा सकपका गई है क्योंकि इनके पास न कोई योजना है और न ही जनता का विश्वास है ।
अपनी विज्ञप्ति में रिंकी पांडेय ने यह भी बताया कि हमारी राष्ट्रीय महासचिव माननीया प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने एक खैरागढ़ में एक बड़ी जनकल्याणकारी योजना की भी घोषणा की है जिसमे कांग्रेस की सत्ता में आने के बाद सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद में बदलने की भी योजना होगी जो प्रदेश वासियों के लिए लाभकारी होगी।इस प्रकार हम दावे से कह सकते हैं कि हम अबकी बार 75 पार के संकल्प को पूरा करने जा रहे हैं।