Damrua teamStateUncategorizedछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबिलासपुरराजनीतिराज्यरायपुर
कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ का हर शहर हादसों का शहर है : कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेंस सरकार पर लगाया आरोप

डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बालोद के पुरूर और चारामा के बीच में हुए सड़क हादसे में परिवार के 10 लोगों के मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी नाकामियों का ठिकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ने वाली भूपेश बघेल सरकार आखिर सड़क हादसों पर कुछ संज्ञान क्यों नहीं लेती। मुख्यमंत्री बघेल अपनी जिम्मेदारियों से इस प्रकार चिंतामुक्त है कि जनता के प्रति उनकी कोई जवाबदारी ही नहीं है। उन्होनें कहा कि पिछले दो महिनों में ही सड़क हादसे में स्कुली बच्चों सहित 35 लोगों ने जान गंवाई है लेकिन हादसों पर अंकुश लगाने राज्य की कांग्रेस सरकार के पास अब तक कोई नीति नहीं है और न कोई तैयारी।
उन्होनें कहा कि भानुप्रतापपुर में सड़क दुर्घटना में 9 स्कुली बच्चों की मौत, भाटापारा में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, वहीं बालोद जिले के सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हुई थी और एक बार फिर बालोद जिले में परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई। यह तो पिछले दो महिनों के सड़क हादसो के आंकड़े है। यदि हम पिछले साढ़े चार वर्षो की बात करे तो आए दिन छत्तीसगढ़ में रोड़ एक्सीडेंट में किसी न किसी की जान जा रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की जनता को अब सड़क पर सफर करना भी दुभर हो गया है। यातायात पुलिस का पता तो प्रदेशभर में पता ही नहीं।