
सरिया।।सरिया नगर से सात किलो मीटर दूर स्थित जामपाली के रहने वाले जय श्री राम के उपासक खेमानिधी पटेल का 85 वर्ष के आयु में रविवार को निधन हो गया।खेमानिधि पटेल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उपासक थे ।खेमानीधी पटेल अपने गांव जामापाली से वृद्ध अवस्था में भी साइकिल चलाकर सरिया नगर के महात्मा गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा में रोजाना पुष्प चढ़ाने आते थे।उनके इस अटूट राष्ट्रपिता के प्रति प्रेम के चलते नगर के युवा पत्रकार लोकेश प्रधान और सरिया में पदस्थ रहे थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने शोक प्रगट किया है । कहा की वर्तमान समय में लोग देवी देवताओं की पूजा अर्चना जितना नही करते उससे कई ज्यादा खेमानिधि पटेल अपने देश के राष्ट्रपिता के प्रति बेहद प्रेमत्व रखते थे।उन्होंने जो राष्ट्रपिता के प्रति प्रेमत्व दिखाते थे हम उनके मुरीद हो गए ।लेकिन उनके इस जीवन से जाने का दुख बहुत ज्यादा है क्योंकि ऐसे सक्सियत का मिलना नामुमकिन है.
पत्रकार लोकेश प्रधान और पूर्व सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया की स्वर्गीय खेमानीध पटेल अपने गांव जामापाली में लोगो से एक एक दो दो रुपए चंदा इकट्ठा कर राम मंदिर बनवाया था जहां वे स्वयं निवास करते थे और वे रोजाना वहां से साइकिल में सरिया के महात्मा गांधी चौक स्थित प्रतिमा में पुष्प चढ़ाने आया करते थे । हमने स्वर्गीय खेमानिधि पटेल के साथ कुछ समय जरूर गुजारा था लेकिन वह पल हमारे लिए अविश्मरणीय रहा।आज दुख इस बात का हो रहा है की जय श्री राम के उपासक राष्ट्रपिता के महान भक्त ने हमे अलविदा कह दिया।हम उनके आत्म की शांति के लिए ईश्वर से कामना करते है.