ओपी चौधरीचुनावटॉप न्यूज़भाजपाराजनीतिरायगढ़

जन संपर्क के दौरान ओपी ने पूछा पिछले बार किए गए वादों में कितना काम विधायक ने पूरा किया

डमरुआ न्युज/रायगढ़ :- जनता के वोटो को भरोसे का समर्थन बताते हुए भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने आज रायगढ़ नगर मंडल के जन संपर्क के दौरान कहा रायगढ़ को कांग्रेस ने समस्याओं का गढ़ बना दिया।यही वजह है आम जनता भाजपा की ओर भरोसे से देख रही है। ओपी चौधरी ने स्थानीय विधायक से पूछा पिछले चुनाव के पहले जारी किए मेंफेस्टो में कितने काम पूरे किए आम जनता को बताना चाहिए। आम जनता ने घोषणा पत्र देखकर वोट दिया था।

रायगढ़ नगर मंडल के कोतरा रोड दशरथ पान ठेला से शुरू हुई जन संपर्क यात्रा जय हिन्द गली साहू गली से नीरज ठाकुर गली नंदी बैल मंदिर पहुचे पश्चात न्यू गुजराती पारा से विकास नगर गली नंबर 3 से अंबेडकर आवास तक फिर सोनिया नगर से मेन रोड होते हुए सावित्री नगर मोदी पारा से प्रेमी आटा चक्की के पास पहुचे तत्पश्चात , हीरापुर , एकता नगर , गजानन पूरम होते हुए मंगलुडीपा में समापन किया गया।गली मोहल्ले में महिलाओं ने घर में रंगोली बनाकर ओपी का स्वागत किया और आरती भी उतारी। इस दौरान पार्षद सीनू राव , पूर्व सभापति सुरेश गोयल ,पंकज कंकरवाल अफरोज डायमंड , रविंदर सिंह भाटिया , बलबीर शर्मा , श्याम गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, डिग्री लाल साहू , मनोज शर्मा, सुमित शर्मा,संजय अग्रवाल ईश कृपा तिर्की, मनोज प्रधान , नितेश सोनी,विवेक पटेल, राजा चौबे, प्रदीप खलखो,गगन कातोरे,कमल मरार ,मनीष गांधी,क्रांति सोना,नेहा देवांगन, प्रवीण द्विवेदी ,सूरज शर्मा,नरेंद्र ठेठवार,अभय अग्रवाल,मनीष गांधी,अनुपम पाल, रतिंद्र राय , सतनाम सिंह, हेमकांत साहू , सचिन सारथी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×