
डमरुआ न्युज/रायगढ़– भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने अपने सोशल मंच से फोटो साझा करते हुए लिखा कि चुनावी जनसम्पर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ता साथी की दो बेटियों राखी और रितु से उनके कैरियर को लेकर चर्चा की। दोनों बेटियो का उज्ज्वल केरियर का निर्माण मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होगा। 4-5 साल बाद इनके सफलता की कहानी भी शेयर करने की बात कही।दोनों के प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए लिखा कि उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। यह बताना लाजमी होगा कि ओपी राजनीति से परे समय समय पर यूवाओ एवक छात्रों को मोटी वेशनल स्पीच भी देते है यही वजह है कि प्रदेश भर के युवा उन्हें यूथ आइकॉन मानते है।