रायगढ़

जिला प्रशासन व बटमूल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

बटमूल कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

डमरुआ न्यूज/रायगढ़। पूर्वांचल स्थित शिक्षा व संस्कार के साथ 1999 से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करता बटमूल आश्रम महाविद्यालय, साल्हेओंना, महापल्ली, रायगढ़ में कर्मठ व सेवाभावी जिला कलेक्टर रायगढ़ व अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी, रायगढ़  तारण प्रकाश सिन्हा जी, के निर्देशन में तथा डॉ. पी.एल.पटेल, प्राचार्य बटमूल कॉलेज के मार्गदर्शन व डॉ. विक्रान्त गुप्ता रेडक्रॉस व रेडरीबन प्रभारी के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन, रायगढ़ व बटमूल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा थीम” पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व अतिथि के रूप में नारी शक्ति का पर्याय प्रधानमंत्री पुरुस्कार से सम्मानित सुश्री मोनिका इजारदार जी रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में मंच का संचालन कर रहे डॉ. विक्रान्त गुप्ता द्वारा स्वच्छता व महिला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी सुश्री मोनिका इजारदार जी व उनके सहयोगी  प्रकाश जायसवाल जी का पुष्पगुच्छ से एवं अन्य सभी अतिथियों व प्राध्यापकविन्द व विद्यार्थियों का करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा स्वागत उदबोधन में स्वच्छता के अभाव में कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं और किस प्रकार लोगों को जागरूक किया जाए हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। तत्पश्चात डॉ. विक्रान्त गुप्ता द्वारा स्वच्छता से स्वस्थ तन और स्वस्थ तन में स्वस्थ मन व स्वस्थ मन मे स्वस्थ विचार की बात कहते हुए नोडल अधिकारी मोनिका इजारदार जी को जिला प्रशासन की मुहिम “स्वच्छता ही सेवा” एवं स्वच्छता से होने वाले लाभ पर प्रकाश डालने हेतु आग्रह किया। जहाँ मोनिका इजारदार जी ने महात्मा गांधी जी के सपने का भारत से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए बताया कि हमे सिर्फ राजनीतिक स्वतंत्रता ही नहीं बल्कि स्वच्छ व विकसित देश की कल्पना को साकार करना है। स्वच्छता के कई मायने हैं जो न केवल आस-पास के परिवेश में फैली गंदगी को दूर करना है बल्कि यह बालिकाओं, माताओं, बहनों में मासिकधर्म के दौरान होने वाली स्वास्थ्यगत परेशानीयों के समय स्वच्छता का क्या महत्व है और इस समय स्वच्छता के अभाव में कैसे कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी का सामना करना पड़ सकता है के बारे में बताते हुए उसके बचाव में सैनिटरी पेड का इस्तेमाल करने तथा इसका पैसा अपने पिता व भाई से मांगने का आग्रह किया ताकि इस क्षेत्र में भी जागरूकता लाई जा सके। साथ ही शहर में डेंगू के बढ़ते केश को देखते हुए माननीय कलेक्टर के निर्देशानुसार बचाव के उपायों वाले पाम्पलेट भी बांटें। जिसमें विद्यार्थियों ने भी रुचि दिखाते हुए स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु अपने सुझाव दिए। इसके पश्चात डॉ. विक्रान्त गुप्ता द्वारा जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण योजना “स्वछता ही सेवा” थीम पर आधारित “मैं ना गंदगी करूँगा ना करने दूंगा और हर वर्ष 100 घंटे व सप्ताह के 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने” की शपथ दिलाने के बाद अंत मे सबका आभार ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में मोनिका इजारदार जी के सहयोगी  प्रकाश जायसवाल जी, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक पी.के.गुप्ता, प्रो. प्रज्ञा विश्वाल, प्रो. साक्षी शुक्ला, प्रो.होमेश्वरी, अन्य शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ, कॉलेज की छात्रा रचना साहू, सपना, सुनीता यादव, छात्र आकाश, विशेष, जितिन खेश सहित अधिक संख्या में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×