छत्तीसगढ़
Trending

जिला इंटक की टीम इन दिनों दिल्ली दौरे पर. लगातार हो रही राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात

आगामी विधानसभा चुनाव की तस्वीरें तय करेगी इंटक

इंटक कांग्रेस की टीम को राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात कर अपनी बात रखने के लिए लगातार मिलवाते हुवे अरुण जैसवाल जी पर्यवेक्षक ए आई सी सी मेम्बर एवम मामता पावले जी पी सी सी मेम्बर के साथ जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी इंटक के पदाधिकारी के साथ इसी कड़ी में आज वेणु गोपाल जी राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस कमेटी से मुलाकात कर अपनी बात रखी इंटक परिवार के द्वारा मजदूरों के लिए लगातार छेत्र में जो कार्य किया जा रहा है

इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया सोनिया गांधी जी केसिपाह सलाहकार श्री माधवन जी से दस जनपद में जाकर कर अरूण जायसवाल जी ने मुलाकात करवाया और सारी संगठन की जानकारी विस्तार से दी इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने मजदूरों के कार्यालय को बिना किसी वेध आदेश के पुलिस बल तैनात कर सी एम ओ विष्णू यादव टी आई युवराज तिवारी नयाब तहसीलदार अविनाश कुजूर के द्वारा सील किया गया उसकी भी पूरी जानकारी दी गई जिसके बाद श्री माधवन जी अस्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की शिकायत पर जल्द जो उचित कारवाई होगी कराई जाएगी लगातार राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात कराने के लिए इंटक की पूरी टीम ने अरूण जायसवाल जी ममता पावले जी का धन्यवाद करते महिला जिला अध्यक्ष ममता पूरी जी ने बताया की जिस तरह से चार साल से इंटक कांग्रेस जिला जी पी एम मजदूर गरीब किसान सभी वर्गों के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया है आज हमें अपनी बात रखने का मौका राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के सामने रखने का मौका दिलाने वाले अरूण जायसवाल जी ए आई सी सी मेम्बर बहन ममता पावले जी पी सी सी मेम्बर के द्वारा एक हफ्ते से हमें अपना समय दिल्ली में रह कर दिया है मैं अपनी पूरी इंटक कांग्रेस की टीम की तरह से अरूण जायसवाल जी ममता पावले जी का धन्यवाद करती हूं आगे अध्यक्ष इदरीश अंसारी जी ने हमारे सवाददाता को बताया कि मेरे द्वारा चार साल से छेत्र में जो काम मजदूर गरीब किसानों के लिए किया जा रहा है उसकी पूरी जानकारी राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के सामने बड़े इत्मीनान से रखने का मौका मिला अरुण जैसवाल जी के सहयोग से जिसके लिए मैं हमेशा अरूण जायसवाल जी ममता पावले जी सुक्रगुजार रहूंगा जिसने हमारे संगठन के द्वारा किए जा रहे काम की कदर की और आज एक हफ्ते से दिल्ली में रह कर अपना सबकुछ लगाते हुए हमें पार्टी के बड़े नेताओं से मिलवाया और हमें अपनी बात रखने का मौका मिला आगे अरूण जायसवाल जी प्रवेक्छक ए आई सी सी मेम्बर ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने दी है उसका मैं सम्मान करता हूं और कांग्रेस पार्टी के जितने भी प्रकोष्ठ है जिनके द्वारा जैसा भी कार्य छेत्र में किया जा रहा है उसकी जानकारी मेरे द्वारा पार्टी हाई कमान तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है आगे अरूण जायसवाल ने बताया कि इस में कोई सन्देह नहीं है कि जिला जी पी एम में इंटक संगठन के द्वारा लगातार मजदूर गरीब किसान सभी वर्गों के लिए जो कार्य किया जा रहा है और हमारी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा जिससे आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी इसके मैं इंटक के जिला अध्यक्ष भाई इदरीश अंसारी को बधाई देता हूं और उनकी पूरी टीम को आगे अरूण जायसवाल ने बताया की छेत्र में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को इसी तरह काम करने की जरुरत है जिससे हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके और लोगों का भरोशा और विश्वास हमेशा कांग्रेस पार्टी के प्रति बना रहे जो हमारी नेता माननीया सोनिया गांधी जी राहुल गांधी प्रियंका गांधी खड़गे जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी की सोच है इसीलिए मेरे द्वारा अपने दायित्वों का पालन करते हुए इंटक कांग्रेस की पूरी टीम को राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मिलवाया गया है

आगामी विधानसभा चुनाव में इंटक की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.  इंटक तय करेगा नेताओं का भविष्य. ऐसा माना जा रहा है जीपीएम मे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×