अरुण जायसवाल पर्यवेक्षक एआईसीसी व ममता पावले पीसीसी मेंबर के साथ इदरीस अंसारी पूरे इंटक जीपीएम पदाधिकारी ने सुश्री शैलजा से की सौजन्य मुलाकात .
संगठन के कार्यों पर हुई चर्चा.

- जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक संगठन के पदाधिकारीय के साथ कुमारी शैलजा जी प्रभारी छत्तीस गढ़ से दिल्ली मुलाकात कर संगठन के द्वारा कर रहे कार्य की जानकारी दी साथ आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी इंटक कांग्रेस के द्वारा पूरी निष्ठा से कार्य करेगा और कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाया जाएगा
मुलाकात कराने के लिए जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने a i c c मेंबर अरूण जायसवाल जी का धन्यवाद किया जिन्होंने इंटक के द्वारा किए जा रहे कार्य की जम कर तारीफ भी की है जिसके बाद कुमारी शैलजा जी प्रभारी छत्तीस गढ़ के द्वारा इंटक परिवार को छत्तीस गढ़ प्रवास के दौरान मिलने की बात भी कही गई हैं मुलाकत करने वालों में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ममता पॉओले जी p c c मेंबर कांग्रेस कमेटी महिला जिला अध्यक्ष इंटक ममता पूरी जी महिला जिला उपाध्यक्ष चांदनी पूरी जी इंटक जिला महामंत्री आबिद भाई इंटक d r रोतेल जी अध्यक्ष p h e विभाग इंटक सभी ने मुलाकात के बाद अरूण जायसवाल जी का दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने काम करने वाले संगठन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के पदाधिकारी को राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात कर सारी बात रखने का मौका दिया है
दिल्ली में छत्तीसगढ़ की राजनीति की सरगर्मी दिखी तेज काफी समय तक मरवाही विधानसभा की चर्चा होती रही एवं विधायक की टिकट को लेकर भी गोपनीय चर्चाएं की गई.