जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने आज इंटक परिवार के लोगों के साथ ईद मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया

जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने आज इंटक परिवार के लोगों के साथ ईद मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया
और ईद की सेवई खिलाते सभी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के पदाधिकारी कार्यकर्ता को एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के लिए अभी से अपने अपने छेत्र में मजदूरों को जागरूक करने के लिए काम करने की बात कही है जिससे किसी मजदुर के साथ कोई अन्याय ना हो सकें साथ एक मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सफल बनाने के लिए इंटक के पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है साथ इंटक परिवार में आज संगठन संरक्षक के लिए इम्तियाज अहमद जी को जिला जी पी एम में जिम्मेदारी दी गई है जिससे इंटक परिवार में एक मजबूती मिलेगी इस ईद मिलन समारोह में इम्तियाज अहमद जी के द्वारा सारी व्यवस्था अपने निवास स्थान में की गई थी
जिसके इंटक परिवार ने इम्तियाज अहमद जी का धन्यवाद किया साथ इंटक परिवार में एक बडी जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके लिए बधाई शुभकामनाए दी गई आज की इस ईद मिलन समारोह में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी महिला जिला अध्यक्ष ममता पूरी जी चांदनी पूरी जी महिला जिला उपाध्यक्ष आरती श्याम जी जिला उपाध्यक्ष गोमति पूरी जी महिला उपाध्यक्ष गौरी जी कोशा अध्यक्ष सोना जी दिलीप वाहने जी अध्यक्ष नगर पंचायत दैनिक कर्मचारीय इंटक बलराम देवगन जी पंचायत अध्यक्ष धरहर जिला महामंत्री आबिद भाई जिला महामंत्री ओमकार पाण्डे जी d r रोतेल जी अध्यक्ष लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग अहिबर् सिंग पूरी जी अध्यक्ष जाटा देवरी एवम काफी संख्या में इंटक संगठन के लोग उपस्थित रहे जिसके लिए सभी का अध्यक्ष ने धन्यवाद शुक्रिया किया