
(खबरों का तांडव)डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । गुलाबी ठंड की अहसास के साथ छत्तीसगढ़ में चुनावी गर्मी का एहसास होने लगा है। चौक- चौराहों और नुक्कड़ों पर अब चुनाव के विषय में सामान्य बातचीत में अपने विचार गांव, शहर के गलियों चौपाल पर लोग करने लगे हैं । वैसे छत्तीसगढ़ की जनता अब बहुत जागरुक हो चुकी है, राजनीतिक रूप से निर्णय लेने वह देश के अन्य राज्यों से ज्यादा सक्षम नजर आती है। हालांकि साक्षरता का प्रतिशत निश्चित रूप से अन्य राज्यों के अपेक्षाकृत कम है, लेकिन अपनी भलाई- बुराई से छत्तीसगढ़ की जनता बहुत अच्छी तरह वाकिफ है। किस दल के साथ उसका भविष्य सुरक्षित रहेगा साथ ही सार्वजनिक जिंदगी में कौन सा दल ईमानदारी के साथ काम करेगा ।
आम आदमी पार्टी का पूरे देश में अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा जनाधार
गौरतलब है कि देश की राजनीति में प्रमुख पार्टी के रूप में स्थापित कांग्रेस, भाजपा के बीच आम आदमी पार्टी ने चमत्कारिक रूप से अपनी असरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। दिल्ली और पंजाब में अपनी जीत का परचम लहराने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इन्होंने अपनी सरकार बनाने प्रत्याशियो को दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दे कि भ्रष्टाचार खत्म करने की मुहिम से शुरू की गई आम आदमी पार्टी का पूरे देश में अप्रत्याशित रूप से जनाधार बढ़ा है। भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, घूसखोरी, गुंडागर्दी से त्रस्त हो चुकी देश की जनता में आम आदमी पार्टी ने विश्वास जगाया है। जिसका प्रतिफल उन्हें लगातार मिलते भी दिखाई पड़ रहा है।
डा. उज्ज्वला को मिल रहा अपार जनसमर्थन
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस जैसी बड़े राजनीतिक दलों के बीच आम आदमी पार्टी ने भी दमदारी से चुनावी ताल ठोकी है। “आप” ने शिक्षित, सुसंस्कृत, डॉक्टर उज्ज्वला को अपने सशक्त प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। डा. उज्ज्वला ने लगातार अपने जनसंपर्क के माध्यम से आम जनमानस में एक अलग छाप बनाई है, इन्हे अपार जनसमर्थन भी मिल रहा है। “आप” के जनहितैषी योजनाओं की जानकारी लेकर जनसंपर्क के दौरान डा. उज्ज्वला अन्य दलों के आरोप -प्रत्यारोप पर भी जमकर प्रहार कर रही है।
कोरोना महामारी में किये कार्यो के नाम पर वोट मांगना निंदनीय
डॉक्टर उज्ज्वला ने बिलासपुर विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां देश भर में कोरोना की माहमारी के दौरान जन जीवन अस्त वस्त हो गया था, वही इस महामारी के समय लोग एक दूसरे की मदद कर रहे थे। इसी कोरोना के दौरान बिलासपुर शहर के विधायक शैलेष पांडेय जी ने भी लोगो की मदद की और आज वही विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोगो को यह अहसास करा रहे है कि मैने आप लोगो की कोरोना महामारी में मदद किया था।
वही विधानसभा चुनाव में बिलासपुर वासियों से वोट मांग रहे है ये वैसी ही बात है, जैसे भारतीय जनता पार्टी पुलवामा में शहीद हुए शहीदों के नाम पर वोट मांगती है। बिलासपुर विधानसभा चुनावों के लिए बिलासपुर की सुविधाओं जैसे मुददों की बजाय बिलासपुर विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेष पांडेय कोरोना महामारी के दौरान किये गए कार्यो पर वोट मांग रहे है जो बिलासपुर वासियों के वोटर्स को पसंद नही आ रहा है।
डॉ उज्वला ने कहा कि जब हम किसी कि मदद करते है तो कभी जताते नहीं मगर शहर के विधायक शैलेष पांडेय जी कि पास कोई काम तो है नहीं फोटो किछवाने के अलावा तो वो यही बता कर मदद लेने वालों को शर्मिंदा कर रहे है!