
डमरुआ डेस्क/रायगढ़। फ्लाईएश जिले के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। विशेष तौर पर घरघोड़ा क्षेत्र में नदी, जंगल और राजस्व भूमि पर अवैध रूप से फ्लाईएश डंप करने की बात सामने आती रही है।
पिछले दिनों घरघोड़ा के ग्राम सराईपाली से लगे वन क्षेत्र में उद्योग प्रबंधनों द्वारा मनमानी करते हुए भारी पैमाने पर फ्लाईएश डंप करने की बात सामने आई।
मौके पर डंप फ्लाईएश की मात्रा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने लंबे समय से यहां पर फ्लाईएश डंप किया जा रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि रोजाना उक्त क्षेत्र में दर्जनों गाड़ी फ्लाईएश अवैध रूप से डंप किया जा रहा है और इसकी भनक न तो राजस्व विभाग को लगी न ही वन विभाग के कर्मचारियों को। अब यह मामला सामने आया तो डीएफओ ने इसमें तमनार वन परिक्षेत्राधिकारी को जांच करने का आदेश दिया है।
-
वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि जहां पर फ्लाईएश डंप की जा रही है वह वन क्षेत्र है, लेकिन डीएफओ ने जांच का आदेश दिया है। जांच में वन भूमि मिलने पर संबंधित उद्योग प्रबंधनों पर वन संरक्षण अधिनियम 1980 के उल्लंघन का प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
हां सराईपाली के वन क्षेत्र में फ्लाईएश डंप करने की जानकारी मिली थी। वन परिक्षेत्राधिकारी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है।