
डमरुआ न्युज/ इजरायल के लिए शनिवार की सुबह वो ऐतिहासिक त्रासदी लेकर आई, जो इस देश ने अब तक नहीं देखी थी. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इस संघर्ष 24 घंटों में अब तक मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अबतक इजरायल के 300 लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं जवाबी हमले में गाजा में 230 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की बात करें तो उनकी संख्या 3500 से अधिक हो गई है.
इससे पहले हमास की ओर से दावा किया गया था कि उसने कई इजरायली सैनिकों को बंधक बना लिया है. वहीं कई इजरायली नागरिकों को भी बंधक बनाए जाने की जानकारी है.
-
रात भर जारी रहे हमले
हमास के हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन में संघर्ष रात भर भी जा रहा है. दोनों ओर से हमले लगातार होते रहे. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों में हमास के साथ लड़ाई में लगी हुई है और देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ब्रीफिंग में, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गाजा के पास इजरायली कस्बों पर शनिवार के आश्चर्यजनक हमले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों और सैन्य कर्मियों की बड़ी संख्या युद्ध के भविष्य को आकार देगी और इजरायल हमास के खिलाफ क्या करेगा, यह तय करेगा.
-
हमास ने शनिवार सुबह शुरू किया था ऑपरेशन ‘अल-अक्सा फ्लड’
हमास ने शनिवार सुबह (7 अक्टूबर) इजराइल पर अचानक ही गाजा से कई रॉकेट लॉन्च किए. हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. इसके अलावा हमास ने दक्षिणी इजराइल में घुसपैठ भी की. हमास ने अपने इस ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ कहा. हमास के हमले के बाद इजरायल ने ‘युद्ध’ की घोषणा कर दी. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये घोषणा करते हुए कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से “अभूतपूर्व कीमत” वसूलेगा. इजरायल ने अपने दुश्मन के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया है.
-
हमास ने 17 सैन्य परिसरों 4 हेडक्वार्टर पर किया हमला
इजरायली वायु सेना ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा कि वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने पूरे गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के 17 सैन्य परिसरों और 4 हेडक्वार्टर पर हमला किया है. आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुबह 6:30 बजे से इजरायल में रॉकेट दागे गए हैं. कम से कम सात जगहों पर इजरायली सैनिक घुसपैठियों से लड़ रहे हैं.
-
इजरायल में रविवार को स्कूल बंद रखने के आदेश, जनता से घर में रहने की अपील
वहीं इजरायल में कल यानी रविवार को स्कूलों की छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि इजरायल में रविवार को स्कूलों की छुट्टी नहीं होती है. इज़रायली ब्लड बैंक रक्तदान के लिए कह रहा है और सभी जगह एक विशेष स्थिति का आह्वान किया गया है..कल स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. साढ़े पांच मिलियन इज़रायली या तो शेल्टरों में हैं या उनके आसपास हैं. हमें घर के अंदर रहने और सुरक्षा और क्षेत्रों के करीब रहने के लिए कहा गया है.