
डमरुआ न्युज – आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। दोनों ही तरफ से अब तक इस संघर्ष में 1100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है।
-
‘हमास’ के समर्थकों ने क्यों कहा हम भारत से लेंगे बदला!
फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास की वेबसाइट को इस्राइल पर हमले के बाद हैक कर लिया गया। ऐसा करने से हमास की अपने समर्थक देशों को दी जाने वाली न सिर्फ जानकारी बल्कि मांगे जाने वाले सहयोग का रास्ता बंद हो गया है। अपने ऊपर हुए साइबर अटैक से बौखलाए फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के समर्थक साइबर हैकर्स ने अपनी हैक की हुई वेबसाइट के पीछे भारत का हाथ बताया है। यही नहीं हैकर्स के कई ग्रुप ने मिलकर भारत की कई वेबसाइट को निशाना बनाने की कोशिश भी की
-
इस्राइल पर हमास के हमले में भारतीय महिला घायल
इस्राइल पर हमास के आतंकी हमले में घायल लोगों में एक भारतीय महिला भी शामिल है। महिला भारतीय राज्य केरल की निवासी है और बीते कई सालों से इस्राइल में रहकर काम कर रही थी। महिला की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हमास के हमले में 10 नेपाली नागरिक भी मारे गए हैं। नेपाल के दूतावास ने इसकी पुष्टि की है।
-
‘हम दुनिया को अपने देश पर हुए अत्याचारों को भूलने नहीं देंगे’, UN में इस्राइल
आतंकी संगठन हमास के इस्राइल पर शनिवार सुबह अचानक किए गए हमले के बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि यह इस्राइल का 9/11 है। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं, वह एक साइड नोट बनकर रह जाता है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा।