खेलटॉप न्यूज़

IND vs PAK World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है विलेन…

डमरुआ न्युज/ अहमदाबाद- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तानी टीम की जिम्मेदारी रहेगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दो बजे से होगा.

इस महामुकाबले के दौरान अहमदाबाद के मौसम पर भी क्रिकेट फैन्स की निगाहें रहेंगी. मौसम विभाग ने मैच के दिन अहमदाबाद में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘गुजरात में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छिटपुट बारिश हो सकती है.

  • उन्होंने कहा,

‘आसमान में बादल छाए रहेंगे. अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है जिसमें बानसकंठा, साबरकंठा और अरावली शामिल हैं.’ मैच के दिन अहमदाबाद की परिस्थितियां शुष्क रहेंगी और तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आर्द्रता का स्तर 50 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

  • बैटिंग फ्रेंडली रहती है अहमदाबाद की पिच

मौजूदा वर्ल्ड कप में अहमदाबाद के मैदान पर यह दूसरा मुकाबला होने जा रहा है. इससे पहले अहमदाबाद ने 5 अक्टूबर को उद्घाटन मुकाबले की मेजबानी की थी, जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस मैच मेंं कीवी टीम ने 283 रन के लक्ष्य को 37वें ओवर में नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था. भारत-पाकिस्तान के मैच में भी बैटिंग फ्रेंडली पिच होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में विकेटचटकाने के लिए गेंदबाजों को सधी लेंथ पर बॉल डालनी होगी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×