
डमरुआ डेस्क/ वेस्ट बैंक में इजरायली बलों द्वारा गिरफ्तारियों की संख्या तीन गुना हो गई है. 7 अक्टूबर से अब तक 700 से अधिक फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में हेब्रोन के ठीक उत्तर में एक स्कूल पर छापा मारा है. उन्होंने रात भर की छापेमारी में 50 से अधिक फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार कर लिया. स्कूल में गाजा से आए फिलिस्तीनी श्रमिकों के समूहों शेल्टर बनाकर रह रहे थे. जो हमास के हमले के बाद इजरायल द्वारा सीमा बंद करने के बाद से घर लौटने में असमर्थ थे.
-
कनाडा के प्रधानमंत्री ने इजरायल से की अपील
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गाजा में एक मानवीय कॉरिडोर खोलने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि 23 लाख लोगों की आबादी वाले इलाके में बढ़ती गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तत्काल मदद की जरूरत है.
-
फिलिस्तीन की मदद करेगा जापान
जापान के विदेश मंत्री योको कामिकावा ने मंगलवार को ऐलान किया कि टोक्यो गाजा में नागरिकों के लिए 10 मिलियन डॉलर यानी कि 83 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगा. कामिकावा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष को भी सूचित किया है कि टोक्यो को उम्मीद है कि इजरायल और फलस्तीनी क्षेत्रों में स्थिति जल्द से जल्द शांत हो जाएगी.
-
5 लाख इजरायली नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से निकाला गया
इजरायली सेना ने बताया कि बीते शनिवार को हमास की तरफ से देश पर हमला शुरू करने के बाद करीब पांच लाख इजरायलियों को युद्ध क्षेत्र से निकाला गया है. IDF के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि सरकारी निर्देशों के मुताबिक गाजा पट्टी के आसपास के सभी समुदायों को खाली करा लिया गया है. हम युद्ध क्षेत्र के पास नागरिकों को नहीं चाहते हैं.
-
इजरायल के दौरे पर जाएंगे जो बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि वो हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने के लिए कल इजरायल की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को रेखांकित करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करूंगा. वहां नेताओं से मिलूंगा स्पष्ट करूंगा कि हमास फिलस्तीन के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है.