क्राइमटॉप न्यूज़पुलिसबिलासपुर

होंडा सिटी कार से लड़कियों को कुचलने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ रतनपुर थाने में मारपीट और गुंडागर्दी के कई अपराध हैं दर्ज

डमरुआ न्युज/बिलासपुर। गर्ल डिग्री कालेज के सामने होंडा सिटी कार से लड़कियों को कुचलने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रतनपुर थाने में मारपीट और गुंडागर्दी के कई अपराध दर्ज है। आचार संहिता लगते ही जब गुंडा बदमाशों की धर पकड़ शुरू हुई तो रतनपुर से फरार होकर बिलासपुर आ गया था।
आपको बता दे की 19.10.2023 को शाम 04:30 बजे के आसपास बिलासा गर्ल्स कालेज के गेट के पास होंडा सिटी कार के ड्राइवर ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कई लड़कियों को कुचल दिया था। बताया जा रहा है की आरोपी नशे में था और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले पेड़ को टक्कर मारा उसके बाद कालेज के गेट के सामने 06 छात्राओं को कुचलते हुए घायल कर दिया था।

घटना में घायल युवतिया और आरोपी युवक

इस घटना से कालेज के आसपास कोहराम मच गया और चीख पुकार शुरू हो गई थी। घटना में घायल युवतियों को एंबुलेंस से सिम्स में भर्ती कराया गया है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी को थाना लाकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विकास रावत रतनपुर का निवासी होना बताया। आरोपी के विरुद्ध धारा 279, 337, 308 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दियावज्ञा है। बताया जा रहा है की घटना के वक्त आरोपी रांग साइड में गाड़ी चला रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन बदमाश है और रतनपुर थाने में मारपीट, गुंडागर्दी के कई मामले दर्ज है। आचार संहिता लगते ही रतनपुर पुलिस ने गुंडा बदमाशों की धर पकड़ शुरू की तो वह फरार हो गया था।

आरोपी नाम – विकास रावत, पिता -राजेंद्र रावत, उम्र -22 वर्ष ,निवासी- करैहापारा रतनपुर, जिला बिलासपुर.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×