
डमरुआ न्युज/जशपुरनगर –स्वीप जशपुर और जशप्रण के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होली क्रॉस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग में हुआ।अभिभावक मीटिंग विद्यालय में रखा गया था। प्रारंभ में शिक्षिका नीलम तिर्की द्वारा अभिभावकों का स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य सिस्टर अजित द्वारा अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालयीन गतिविधियों, बोर्ड परीक्षा परिणाम से अभिभावकों को अवगत कराया गया। इसके बाद व्याख्याता ईशप्रिया रजनी द्वारा अनुशासन के महत्व को समझाया गया। तत्पश्चात् अभिभावकों और स्टाफ के बीच चर्चाएं हुई। मीटिंग की समाप्ति के बाद विद्यालय स्टेज के समक्ष बैनर तले अभिभावकों और छात्राओं को स्वयं सेविकाओं के द्वारा मतदान के महत्व और कर्तव्य के बारे में समझाया गया। आगे भी रैली क्विज और अन्य कार्यक्रम चलते रहने की जानकारी नोडल अधिकारी द्वारा दी गई। अंत में प्राचार्य ,समस्त स्टाफ अभिभावकों, छात्राओं को निष्ठा पूर्वक एवं निष्पक्ष शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शिक्षक प्रशांत के द्वारा शपथ दिलाई गई।