आम आदमी पार्टीकांग्रेसचुनावछत्तीसगढ़देशबिलासपुरमहिलायुवाराजनीतिराज्य

हो चुका आगाज रण का, युग बदलने की तैयारी… जीत उसी की होगी, जिसका संघर्ष है जारी…!

बिल्हा के गांवों में "आप" की गीता व निधि ने सुनी, सड़क - पानी की गंभीर समस्या, शीघ्र हल करने दिया विश्वास

डमरुआ न्यूज/बिलासपुर । लगातार जनहित के मुद्दो पर संघर्षरत आम जनमानस की भलाई और विकास के लिए संकल्पित *आप” प्रत्याशी जसबीर सिंह नियमित रूप से बिल्हा क्षेत्र के निवासियों से सतत संपर्क बनाए रखते हुए उनकी समस्याओं के तत्परता से निदान के लिए जाने जाते रहे है।

आसन्न विधानसभा चुनाव में “आप” प्रत्याशी जसबीर सिंह को गाँव गाँव मे ग्रामीणों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। ग्रामीण दिल्ली की तर्ज पर सबको मुफ्त चिकित्सा और शिक्षा की मांग कर रहे जो आज आम आदमी की पहुच से बाहर हो गई है। आम आदमी की कमाई का बड़ा हिस्सा बच्चों की शिक्षा और परिवार की चिकित्सा में खर्च हो रहा है। आज चिकित्सा और शिक्षा बहुत महंगी और आम आदमी के पहुच से बाहर हो गई है।कोरोना काल के बाद ज्यादातर लोग अपने बच्चों के स्कूल की फीस तक नही अदा कर पा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के सुशासन, ईमानदारी व देशप्रेम से जुड़ी विशेष उपलब्धियों से लोगों का “आप” पर विश्वास बढ़ता जा रहा है।

अपने सतत जनसम्पर्क के दौरान आप पार्टी की महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष गीता देवी एवं “आप” प्रत्याशी जसबीर सिंग की पत्नी निधि चावला ने आज बोहारडीह, नगराडीह, सरवानी, सिलपहरी, चकरभाटा, अचानकपुर के गांवों में लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुना इस दौरान नगराडीह गांव में लोगों ने बतलाया कि पिछले 45 सालाें से यहाँ की सड़क नहीं बनाई गई हैं। महिला विंग से गीता देवी और निधी चावला ने उन्हें आश्वासन दिया कि सड़क बनवाने त्वरित कार्यवाही करेंगे।

उपस्थित लोगों को इस बात का विश्वास दिया गया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जसबीर सिंग ने अपने बिल्हा क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास करने का प्रण लिया है। जनसंपर्क के दौरान सरवानी के ग्रामीणों ने पानी की अत्याधिक गंभीर समस्या से जूझने की जानकारी दी । वहां के लोगों के द्वारा “आप” से इस समस्या से निदान की मांग पर चुनाव के तुरंत बाद वहां बोर ठीक कराने और हैण्ड पम्प लगवाने की बात कही गई। आप ने उन्हें इस समस्या को दूर करने का भरोसा दिया। इन गांवों में लोग नाली, सड़क,पानी इन सब समस्याओं से त्रस्त हैं, आप के युवा और शिक्षित प्रत्याशी जसबीर सिंह से लोगों में नई उम्मीद जगी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×