हम किसी के दबाव में नहीं है किसी को बक्सा नही जायेगा:योगेंद्र सिंह
सारंगढ़ डमरुआ।।अवैध खदान और नियम विरुद्ध संचालित हो रहे क्रेशरो के खिलाफ जांच अभियान चलाई जाएगी।अवैध खदानों में चल रहे खनन कार्य में लगाम लगाकर माफियाओं का सफाया किया जाएगा तथा नियम कायदों के विपरीत संचालित हो रहे क्रेशर प्लांटो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।ऐसा हम नही कह रहे बल्कि रायगढ़ जिले का खनिज विभाग एक्शन मोड में आने वाला है.
छेलपोरा, नौघटा, बोन्दा,महुआपाली क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध खदान और लीज में खोदी जा रही खदानों पर माइनिंग विभाग की पैनी नजर बनी हुई है ।खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह की माने तो अवैध तरीके से खोदी जा रही खदानों की जानकारी उन्हे भी हो गई है वही कटंगपाली के कुछ क्रेशर उद्योगों की शिकायत मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही है जिसपर जल्द ही एक अभियान चलाकर जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन से शासन को हो रहा भारी नुकसान
आपको बता दे कटंगपाली तथा आस पास क्षेत्र में करीब दर्जनों जगहों पर धडल्ले से अवैध खनन कर पत्थर निकाला जा रहा है जिसे क्षेत्र में संचालित हर्ष क्रेशर,रायगढ़ मिनरल,सालासर मिनरल एवम अन्य क्रेशरो में खपाया जा रहा है ।छेलपोरा और नौघटा इलाके की बात करे तो यहां से भारी मात्रा में अवैध पत्थर की सप्लाई क्रेशर प्लांटों में की जा रही है जबकि कुछ खदान मालिक बंद खदानों के नाम पर अवैध पत्थर को दिखाकर रॉयल्टी भी निकाल रहे है ।जिसके कारण शासन को लाखो के राजस्व की क्षति पहुंच रही है ।
हमे भी मीडिया और स्थानीय लोगो के मार्फत से अवैध खनन की शिकायत मिल रही है तथा कुछ क्रेशर प्लांटो में भी अनियमितता की जानकारी प्राप्त हो रहे है जिसपर पूरी गंभीरता से काम कर लगाम लगाने की कवायद शुरू की जाएगी।
योगेंद्र सिंह,खनिज अधिकारी रायगढ़