मुकेश शर्मा, डमरुआ न्यूज़, बिलासपुर । खूंटाघाट और घोंघा जलाशय से बेलतरा, कोटा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को निस्तारी के लिए नियमित रूप से पानी मिलता रहा है, चूंकि वर्तमान गर्मी की शुरुआत से ही ग्रामीण क्षेत्रों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है, तालाब भी सूख गए है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणो को पानी की समस्या से प्रतिदिन दो-चार होना पड रहा है।
जिसके कारण ग्रामीण पानी की समस्या का सामना करते हुए अपना जीवन निर्वाह करने मजबूर है, तालाब के साथ-साथ बोर और हैंडपंप के भी जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगो के लिये भारी जलसंकट जैसी परेशानी उत्पन्न हो गई है । जिसके लिए बेलतरा, मस्तूरी और कोटा क्षेत्र के किसानों तथा ग्रामीणों के द्वारा लगातार खूंटाघाट और घोंघा जलाशय को खोले जाने की मांग की जा रही थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष,सभापति व सदस्यों ने किया प्रयास
ग्रामीण क्षेत्रों से जलाशय को खोले जाने की लगातार मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व अंकित गौरहा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जिला पंचायत के सभापति, सदस्यों और स्थानीय सरपंचों से भी इस विषय में चर्चा की इसके बाद जिला प्रशासन से भी चर्चा कर त्वरित जलाशय को खोले जाने का निर्णय लिया गया । जिसके बाद आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में खुटाघाट जलाशय को ग्रामीण क्षेत्रों में निस्तारी के लिए पानी देने हेतु खोला गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,सुरेश सिंह चौहान, सभापति अंकित गौरहा,राजेश्वर भार्गव, जिला पंचायत सदस्य गोदावरी बाई कमलसेन, दामोदर सिंह क्षत्रीय, नीरज जायसवाल, धर्मेंद शास्त्री, सुनील श्रीवास, पवन धीवर, अवधेश कमलसेन, सुभाष टंडन, संजू सिंह चौहान, यूनुस मेमन, जयराज दीक्षित, संतोष बघेल, धर्मेंद्र देवांगन, विजय जयसवाल, संतोष मिश्रा जी, गुरु मानिकपुरी, कमल सिंह, जल संसाधन विभाग से के.के.सिंह, कमलेश सिंह, वी.डी.दिवान उपस्थित रहें।
सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!