
डमरुआ डेस्क/रायपुर। ‘अबकी बार 75 पार’ के नारे के साथ कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकार बनाने की कोशिश में जुट चुकी है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों यानी 7 और 17 नवंबर को चुनाव होंगे।
पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
-
राजनांदगांव सीट को लेकर क्या बोले भूपेश बघेल?
गौरतलब है कि कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को राजनांदगांव विधानसभा सीट से खड़ा किया है। भाजपा की ओर से इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ने वाले हैं।
रविवार को कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,” कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी की गई। यह एक अच्छी लिस्ट है और लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है।”
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि गिरीश देवांगन को राजनांदगांव सीट से खड़ा किया गया है तो सीएम बघेल ने मुस्कुराते हुए कहा,”गिरीश देवांगन पटखनी देंगे।”
-
कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा