
डमरुआ न्युज/रायगढ़ :- प्रदेश संगठन महामंत्री एवं रायगढ़ विधान सभा भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने सी डब्लू सी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्रेंडी क्रेश खेले जाने की फोटो वायरल होने पर तंज कसते हुए कहा प्रदेश में आपने घोटालों का हर लेबल पार कर लिया है।
सोशल मीडिया मे बकायदा पिक्सन कार्टून बनाकर ओपी ने कहा बस कुछ दिनो का इंतजार और कर लीजिए आम जनता आपको आराम देने वाली है।जनता की भावनाओ के खेलने के अभ्यस्त भूपेश बघेल जी आपने भ्रष्टाचार और घोटालों के हर लेवल को पार कर लिया है ।छत्तीशगढ में घोटालो का लेवल 26 हज़ार करोड़ जा पहुंचा है।