Israel Hamas WarWorld

गाजा में यूएनआरडब्ल्यूए के दो और कर्मचारियों की मौत, इजरायली हमले में हमास का प्रवक्ता भी किया गिरफ्तार

डमरुआ डेस्क/ संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए का कहना है कि गाजा में उनके दो और सहकर्मी मारे गए हैं. इसके साथ ही इजरायल हमास युद्ध में अब तक कुल 16 संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कर्मचारियों की मौत हो चुकी है.

  • इजरायली हमले में 4,137 लोगों की हो चुकी है मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक 4,137 गाजवासियों की मौत हुई है, जिनमें 1,661 बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही 13,260 लोग घायल हुए हैं और 4,000 से अधिक लोग अभी भी लापता है.
  • रफाह क्रॉसिंग के माध्यम से मानवीय सहायता पहुंचेगी: इजरायल

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है किरफाह क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में मानवीय सहायता का प्रवेश निर्धारित किया जाना है. प्रवक्ता का यह बयान तब आया है जब संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि मानवीय सहायता की पहली डिलीवरी अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है.
  • इजरायली सेना ने हमास के प्रवक्ता को किया गिरफ्तार

इजरायली सेना ने हमास के प्रवक्ता हसन यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने सीएनएन को बताया कि सेना ने वेस्ट बैंक में छापेमारी के दौरान यूसुफ को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी यूसुफ को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. युसूफ ने इजरायली जेलों में कुल 24 साल बिताए हैं.
  • दक्षिणी इजरायल में हमास ने किया एक और रॉकेट हमला

इजरायल के रिहायशी इलाकों में हमास के हमले जारी हैं. अब हमास ने दक्षिणी इजरायल में एक और रॉकेट हमला किया है.
  • इजरायली सेना सौ से अधिक ठिकानों पर हमला किया

इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली सेना ने रात भर गाजा पट्टी में सौ से अधिक ठिकानों पर हमला किया. सेना के बयान के अनुसार, सुरंग शाफ्ट, गोदामों, मुख्यालयों के साथ-साथ गाजा शहर के जबल्या पड़ोस में एक मस्जिद को निशाना बनाया गया, जिसका इस्तेमाल हमास के लिए किया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×