
डमरुआ डेस्क/ संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए का कहना है कि गाजा में उनके दो और सहकर्मी मारे गए हैं. इसके साथ ही इजरायल हमास युद्ध में अब तक कुल 16 संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कर्मचारियों की मौत हो चुकी है.
-
इजरायली हमले में 4,137 लोगों की हो चुकी है मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक 4,137 गाजवासियों की मौत हुई है, जिनमें 1,661 बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही 13,260 लोग घायल हुए हैं और 4,000 से अधिक लोग अभी भी लापता है.