
डमरुआ डेस्क/ इस्राइल ने टैंकों व सैन्य टुकड़ियों के साथ गाजा में हमास के ठिकानों पर सीमित जमीनी हमला किया। इस्राइली सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, कई आतंकी ठिकाने निशाना बनाए हैं। इसे बड़े पैमाने पर जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। जमीनी हमले के साथ इस्राइली वायुसेना ने भी हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें छोटे बच्चों के एक स्कूल और मस्जिद के बीच स्थित रॉकेट लॉन्चर साइट भी है। इस्राइल ने कहा कि रॉकेट लॉन्चर साइट इसका एक और सबूत है कि हमास नागरिक ठिकानों का इस्तेमाल आतंकी उद्देश्य से कर रहा है। इसके जरिये इस्राइल को निशाना बनाया जा रहा था।
-
इस्राइल ने हमास के तीन शीर्ष आतंकियों को मार गिराया
इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर हमला किया था, वहीं उसके बाद से इस्राइल लगातार गाजा पर जवाबी हमले कर रहा है। इसी बीच इस्राइली सेना ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है। इस्राइली सेना के अनुसार शुक्रवार को उनके लड़ाकू विमानों ने दाराज तुफाह बटालियन में हमास के तीन शीर्ष आतंकियों को मार गिराया। इस्राइल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि इन तीनों आतंकियों को हमास का सबसे महत्वपूर्ण ब्रिगेड माना जाता था।
-
इस्राइल ने 24 घंटे में उत्तरी गाजा में तीसरी बार छापेमारी की
इस्राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने 24 घंटे में तीसरी बार उत्तरी गाजा में छापेमारी की। सेना ने हमास की चौकियों पर हमला किया, जिनमें से कुछ गाजा शहर में थीं। निशाने पर हमास के सदस्य, टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग पैड और हमास मुख्यालय थे। कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ।