
जशपुर – कुनकुरी विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है।भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा महतारी वंदन योजना का चोरी छिपे फार्म भरे जाने का खुलासा होने के बाद भाजपा के नेता महिला कार्यकर्ता के साथ कथित मारपीट,मोबाइल छीनने, अभद्रता करने की बात पर बीते दिन 13 नवम्बर को कुनकुरी थाने का घेराव किये।
महिला कार्यकर्ता मंजू भगत की शिकायत पर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने लोधमा निवासी विमल राम समेत 6 लोगों के खिलाफ धारा 448, 143, 355 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से नामजद एफआईआर किया है। जिसमें पांचवें नंबर पर यूडी मिंज का नाम है जो विधायक एवं वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी हैं।इनके अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर किया गया।
मंजू भगत ने थाने में यह शिकायत दर्ज कराई
प्रति, थाना प्रभारी महोदय थाना कुनकुरी जिला
जशपुर (छ.ग.) विषय कांग्रेस प्रत्यासी उत्तमदान मिंज (U.D.) मिंज के द्वारा गुण्डागर्दी करने शिकायती आवेदन
महोदय, विनम्र निवेदन है कि मैं मंजू भगत पति रामेश्वर भगत जाति उरांव निवासी ग्राम जोकारी उम्र 35 वर्ष आज दिनांक 12.11.2023 को प्रात: लगभग 8:30 बजे सुबह घर में घुसकर धक्का-मुक्का करते हुए धमकी देकर मेरे हाथ से जबरन मोबाईल फोन छिन लिया गया उनके साथ में प्रकाश किस्पोट्टा खरवाटोली, विमल राम गिरहलडीह, महिन्द्र राम जोकारी, अर्जन राम बरांगजोर सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता है और साथ में लगभग 15-20 को भी घर में घुस गये थे इसके पहले भी कांग्रेस पार्टी ज्वाईन करने का दबाव बनाया गया और मंजू भगत के घर में एक रूम मांगा गया कांग्रेस पार्टी का अस्थायी कार्यालय खोलने के लिये मंजू भगत द्वारा रूम के लिए मना कर दिया गया श्री U.D. मिंज कुंठा ग्रसीत होकर विवाद किया गया श्री मिंज ने धमकी दी कि दुबारा विधायक बनने पर तुमको ठिकाने लगा दूंगा श्री मिंज और उनके उद्दण्ड कार्यकर्ताओं के आतंक दुर्व्यवहार से मैं और मेरा परिवार काफी आतंकित भयभीत है। चुनाव तक इनके साथी लोगों पर निगरानी रखा जायें। महोदय जी से विनम्र आग्रह इस शिकायती आवेदन पत्र पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। सादर प्रस्तुत स्थान कुनकुरी दिनांक 12.11.2023 गवाह 1. मोहन सिंह जोकारी, मेनका सिंह हस्ताक्षर हिन्दी में मंजू भगत शिकायतकर्ता मंजू भगत पति रामेश्वर भगत ग्रा. जोकारी थाना कुनकुरी।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा एफआईआर के बाद हमने आरोपियों से बात करने की कोशिश की।जिसमें विमल राम ने बताया कि यह पूरी शिकायत अपनी गलती ढंकने के लिए भाजपा के द्वारा महिला को मोहरा बनाने के लिए कराया गया है।मंजू भगत भाजपा के नेताओं के कहने पर आचार संहिता का मजाक उड़ाते हुए अपने घर में महतारी वंदन योजना लिखा हुआ फार्म भर और भरवा रही थी।उसने भाजपा नेताओं के कहने पर पुलिस को झूठी कहानी बताई है।विमल रौतिया ने आगे यह भी कहा कि विधायक यूडी मिंज ने मंजू भगत को अपनी बहन कहा है और कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले अपनी बहन के खाते में कांग्रेस की गृहलक्ष्मी योजना के तहत उपहार में 15 हजार रुपये डालेंगे।पुलिस ने शिकायत पर जो कार्रवाई की है उसपर विधायक की ओर से न ही विमल राम रौतिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में निर्वाचन आयोग को शिकायत मिली थी जिसके आधार पर रिटर्निंग आफिसर जोकारी घटनास्थल पहुंचे और कार्रवाई करते हुए भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने को लेकर नोटिस भी दिया गया था।