Damrua teamE-paperStateछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशबिलासपुरराज्य

फील कोलवाशरी में हुआ दर्दनाक हादसा, 60 फिट की ऊंचाई से गिरा फोरमैन, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

मृतक शत्रुघ्न चौबे की पत्नी दीपा चौबे ने मीडिया के सामने 25 लाख रूपए मुआवज़ा देने मांग रखी, इसके बाद मौके में मौजूद कोल वाशरी के कर्मचारी पर लगातार दबाव बनाया, मौके में मौजूद लोगों ने कोलवाशरी कर्मचारियों के साथ हुज्जतबाजी भी की, जिसके बाद कोल वाशरी प्रबंधन से मुवावजे के रूप में 5 लाख रुपये नगद दिए, साथ ही मृतक के पुत्र को प्रतिमाह मृतक के वेतन का 50 प्रतिशत सैलरी एवं मृतक के पुत्र के 18 वर्ष के होने के बाद कंपनी में नौकरी देने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर मौके में मौजूद विरोध करने वाले लोगों ने पुलिस कार्यवाही को आगे बढ़ने दिया ।

डमरुआ न्यूज़,खबरों का तांडव/बिलासपुर । घुट्कु स्थित कोलवाशरी में हुई औद्योगिक दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है । कोलवाशरी दुर्घटना में हुए कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने सिम्स मरचुरी में धरना करते हुए मुवावजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया । इस दौरान परिजनों के द्वारा लगातार कंपनी के मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की जाती रही, परिजन 25 लाख रुपये मुआवजा और प्रतिमाह वेतन देने की मांग पर अड़े रहे और कोलवाशरी से आये हुए प्रतिनिधियो को अपनी मांग पूरी करने दबाव बनाते रहे।

इस दौरान मांग पूरी ना होने पर उन्होंने शव को ले जाने से ही मना कर दिया । अंततः कंपनी के प्रतिनिधियो ने अपने शीर्षस्थ अधिकारियों से चर्चा कर मृतक के परिजनों को मुवावजे के रूप में 5 लाख रुपये दिए, साथ ही मृतक के पुत्र को प्रतिमाह मृतक के वेतन का 50 प्रतिशत सैलरी एवं मृतक के पुत्र के 18 वर्ष के होने के बाद कंपनी में नौकरी देने के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

*कुछ दिनों पहले ही बतौर फोरमैन दी थी जॉइनिंग*

मिली जानकारी अनुसार छोटी कोनी निवासी 42 वर्षीय शत्रुघ्न चौबे ने घुट्कु स्थित फील कोल में कुछ दिनों पहले ही बतौर फोरमैन जॉइनिंग दी थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को वे काफी ऊंचाई पर चढ़कर केवल चेक करने का कार्य कर रहे थे, इस दौरान किसी तरह का सुरक्षित उपकरण ना साथ ना होने की वजह से ऊंचाई से गिर पड़े। हादसे के कारण कर्मचारी की कोल वाशरी में ही मौत हो गई ।

*बच्चों के सिर से छीन गया पिता का सहारा, उजागर हुई कोलवासरी प्रबंधन की लापरवाही*

शत्रुघ्न चौबे के 14 और 12 साल के 2 पुत्र हैं। पत्नी और बच्चो के सामने उसकी मौत के बाद दुखों का पहाड़ टूट गया हैं। शनिवार को मृतक के परिजन मार्च्युरी पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि प्लांट में मजदूरों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं है। बिना सुरक्षा उपकरण के कर्मचारी काम करते है। शत्रुघ्न चौबे की मौत भी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है। परिजनों का आरोप है कि इस दुर्घटना के बाद भी कंपनी का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही किसी तरह के मुआवजे का कोई भरोसा दिलाया गया । जिसके कारण मजबूर होकर धरने पर बैठे परिजनों ने बिना मुआवजा शव ले जाने से ही मना कर दिया। बताया जा रहा है कि फीलकोल नामक कम्पनी उद्योगपति प्रवीण चंद्र झा की कंपनी है, जिसमें सुरक्षा उपकरण इस्तेमाल ना करने से श्रमिक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई । घटना के बाद वाशरी प्रबंधन के द्वारा शत्रुघ्न चौबे के शव को श्रीराम केयर अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद उसे सिम्स लाया गया, सिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस केस बताकर परिजनों को एफआईआर लिखाने की सलाह दी, इसके बाद शव को रातभर एम्बुलेंस में ही रखा गया. सुबह जब पुलिस पोस्टमार्टम कराने पहुची तो मृतक के परिजनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पोस्टमार्टम को रुकवा दिया गया ।

*उद्योगपति ने कई घंटे बाद दिखाई दरियादिली, मृत कर्मचारी की पत्नी को दिए 5 लाख*

मृतक शत्रुघ्न चौबे की पत्नी दीपा चौबे ने मीडिया के सामने 25 लाख रूपए मुआवज़ा देने मांग रखी, इसके बाद मौके में मौजूद कोल वाशरी के कर्मचारी पर लगातार दबाव बनाया, मौके में मौजूद लोगों ने कोलवाशरी कर्मचारियों के साथ हुज्जतबाजी भी की, जिसके बाद कोल वाशरी प्रबंधन से मुवावजे के रूप में 5 लाख रुपये नगद दिए, साथ ही मृतक के पुत्र को प्रतिमाह मृतक के वेतन का 50 प्रतिशत सैलरी एवं मृतक के पुत्र के 18 वर्ष के होने के बाद कंपनी में नौकरी देने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर मौके में मौजूद विरोध करने वाले लोगों ने पुलिस कार्यवाही को आगे बढ़ने दिया ।

*गनमैन के साथ-साथ भाजपा नेता विक्रम सिह भी पहुचे मान मनौव्वल कराने*

उद्योगपति का गनमैन जब मृतक शत्रुघ्न चौबे की पत्नी को 5 लाख रुपए देने सिम्स पहुचा, उस समय भाजपा नेता विक्रम सिह भी सिम्स पहुचे. जहां मृतक की पत्नी दीपा चौबे को 5 लाख रुपए नगद दिया गया, इसके बाद हो हंगामा शांत हुआ ।

*पुलिस कार्यवाही जारी*

कोनी थाना की पुलिस शत्रुघ्न चौबे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है, कोनी थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×