रायगढ़

एट्रोसिटी(SC,ST)एक्ट का एक अनोखा मामला, हाई कोर्ट ने लगाया फटकार -एड.सी0एस0चौहान

डमरुआ न्युज/रायगढ़ -मामला थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ का है,जिसमे कुल 6 लोगो के ऊपर आदिवासी पटवारी ने आदिवाषियो के ऊपर ही एट्रोसिटी एक्ट दर्ज करने केलिए थाना मे आवेदन दिया और पुलिस अधिकारी ने भी बिना जांच पड़ताल के एट्रोसिटी एक्ट दर्ज भी कर दिया!

एड सी0एस0 चौहान – यह मामला मे अग्रिम जमानत केलिए मैंने हाई कोर्ट मे दो पीटिशन लगाया!CASE NO CRA/1575/2023 और CRA/1624/2023
इसकी सुनवाई माननीय ब्यास साहब के यहाँ हुआ, जिसमें माननीय न्यायधीश महोदय ने आदिवासी पटवारी व इस मामला के पुलिस अधिकारी,डॉक्टर को खूब फटकार लगाया,साथ ही साथ आने वाला सुनवाई में पटवारी,पुलिस इत्यादि की उपस्थिति अनिवार्य रखी!
फाइनल सुनवाई 29/09/2023 को हाई कोर्ट न्यायाधीश चंद्रवंशी साहब के कोर्ट मे लगा,जिसमें उन्होंने भी पुलिस अधिकारी,पटवारी को खूब फटकार लगाते हुए छ: निर्दोष लोगों को अग्रिम जमानत दे दिया!

सम्पूर्ण मामला:- पटवारी नेलसन तिर्की के पास चमरा नगेसिया ने पांच डिसमिल जमीन बिक्री किया लेकिन पटवारी ने गलत तरीके से 18 डिसमिल को रजिस्ट्री करा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही चमरा राम ने कार्यवाही हेतु पुलिस में शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ,उसके उपरांत चमरा अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन दिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मामला की गंभीरता को समझते हुए, तत्काल स्थगन आदेश जारी किया!

फिर भी जमीन को पटवारी ने बिक्री के लिए बिलासपुर से ग्राहक बुलाया और जमीन के मालिक चमरा राम अपना घर खाली कर लो और आपने 2017 में 4 डिसमिल जमीन को घनश्याम यादव के पास स्टाम्प मे बिक्री नामा किये हो,और ओ लगभग
उस जमीन मे 1 करोड़ का TVS शो रूम खोला है,ओ भी अब मेरा हो गया कह कर गाली गलौच किया!इतने मे चमरा के पुत्र,मधु इत्यादि लोग आ गये दोनों तरफ से वाद विवाद शुरू हुआ और पटवारी को चमरा राम व उनके साथी ने मार पिट कर दिया.

पटवारी ने दिनांक 24/05/23 को पुलिस बुलाकर चमरा,मधु,ननकी को जेल भेज दिया,इनका जमानत तहसील न्यायलय से 30/05/23 को हो गया.फिर लगभग 1 माह बाद एट्रोसिटी उसी क्राइम मे ऐड करवाया साथ मे तीन OBC वर्ग के सदस्य घनश्याम यादव, चुडामनी यादव इत्यादि के नाम से एट्रोसिटी लगवाया. और पुलिस अधिकारी इतनी लापारवाह की SC, ST के लोगो के ऊपर ही एट्रोसिटी लगा दिया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×