Gamesखेलदेश

एशिया कप 2023:पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार भारत प्लेइंग 11 में बदलाव,रोहित की टीम दो नए खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

 

क्रिकेट डेस्क।।एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार आमने-सामने होने वाली हैं. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला 10 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से आयोजित होगा. इस मुकाबले में बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तान टीम की बागडोर होगी, वहीं रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. इससे पहले ग्रुप-मुकाबले में भी दोनों पड़ोसी मुल्क टकराए थे, हालांकि वह मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.

 

जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़े

 

इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्क्वॉड के साथ जुड़ चुके हैं. बुमराह पारिवारिक कारणों से नेपाल के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाए थे. बुमराह की अनुपस्थिति में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नेपाल के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. शमी ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में 7 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किए. चूंकि जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आ गए हैं, तो शमी की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो सकती है.

 

उधर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी से पूरी तरह उबकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. राहुल ने 8 सितंबर (शुक्रवार) को विकेटकीपिंग का भी जमकर अभ्यास किया…. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि केएल राहुल यदि प्लेइंग-11 का हिस्सा होते हैं तो किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 ड्रॉप किया जाएगा क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाकर प्लेइंग-11 में अपनी जगह लगभग पक्की कर

ली.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×