
खबरों का तांडव/बिलासपुर। एशिया के सबसे बड़े ब्लाक बिल्हा विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी दंगल में कई बड़े राजनीतिक नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है, वही बिल्हा विधानसभा से जोगी कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री नेहा भारती ने भी नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा कर बिल्हा विधानसभा की बदहाली का कारण दिग्गज नेताओं को बताया है।
शिक्षा को चुनाव का अहम मुद्दा बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही जोगी कांग्रेस नेत्री नेहा भारती जनपद सदस्य ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के असल स्थिति बताई। बिल्हा विधानसभा अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी की खामियों को बताया। उन्होंने कहा;दोनो दिग्गज नेता है लेकिन मैं इस उम्मीद से क्षेत्र में आ रही हूं कि मैं योग्य हूं शिक्षित हूं। महिलाओं के साथ खड़ी हूँ। युवाओं के साथ खड़ी हूं।मेरे पास जितनी भी समस्याए आती है उसका निवारण मैं करती हूं। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे हमें बहुत सारे टेक्निक मिलते है बहुत सारे स्टेप्स मिलते है। जिससे हम काम अच्छे से कर सकते है। मुझे युवाओं, महिलाओं और जनता का प्यार और आशीर्वाद अवश्य मिलेगा। बिल्हा विधानसभा में दिग्गज बड़े-बड़े नेता रहे है। बिल्हा एशिया का सबसे बडा ब्लाक है।
उसके वाबजूद बिल्हा का हाल बदहाल है। सड़को की स्थिति देखेंगे तो बहुत बुरी है। शिक्षा की स्थिति भी बहुत बेकार है।स्कूल और आंगनबाड़ियों में पानी तक की व्यवस्था नही है। खाना जहां बनाया जाता है । वही बच्चो को पढ़ाया भी जाता है। राशन का सामान वही रखा जाता है। मेरा काम एक नेता के साथ-साथ निरीक्षक के रूप में रहेगा और अपना काम अच्छे से करूंगी। जिस दिन से मुझे टिकट मिला है लोगों में गजब का उत्साह है, मेरे समर्थक मेरे साथ है। जनपद के लोग भी मेरा सपोर्ट कर रहे है। मेरी जनता मुझे विजयी बनाएगी क्योंकि उनको विजय होना है। शिक्षा के क्षेत्र में फ़ोकस करूंगी। स्कूल जाकर देखूंगी शिक्षक और प्रिंसिपल आ रहे है या नही। बच्चो को किस तरह से पढ़ाए जा रहे है टेस्ट और टेस्ट सीरीज के बारे में शिक्षको से पूछुंगी।