जशपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने चुनाव आयोग के निर्देश पर 75% मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नवाचार किया है।जिसे चुनावी पाठशाला का नाम देकर कल 7 अक्टूबर को यह पाठशाला लगाई जा रही है।इस एक दिवसीय पाठशाला में सभी राजनैतिक दल प्रमुख,उनके प्रतिनिधि,पत्रकार,सभी समाज के प्रमुख,शासकीय,अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य शामिल होंगे।
कुनकुरी अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुनकुरी श्रीमती श्यामा पटेल ने इस सम्बंध में एक पत्र भेजा है।चुनावी पाठशाला को लेकर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पत्र क्रमांक 649 निर्वाचन 2023 का हवाला देकर बताया गया है कि पत्र के माध्यम से अनुविभाग स्तर पर चुनावी पाठशाला आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।जिसमें कल दिनांक 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे ईव्हीएम से चुनाव प्रक्रिया जागरूकता के सम्बन्ध में चुनाव पाठशाला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुनकुरी में आयोजित की गई है।जिसमें मास्टर ट्रेनर विनायक साय, प्राचार्य शा. महाविद्यालय कुनकुरी पाठशाला में शिक्षक की भूमिका निभाएंगे। इस पाठशाला की आवश्यक तैयारी ,पीपीटी इत्यादि तैयार कर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।
जिला हॉकी संघ व जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष सन्तोष चौधरी ने बताया कि हर बार चुनाव में ईव्हीएम मशीन को लेकर कई सारे सवाल उठते हैं।चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भी लोगों के मन में कई सारे सवाल उठते रहते हैं।इन सब सवालों के साथ हमें यह भी जानने का मौका मिलेगा कि वास्तव में ईव्हीएम से चुनाव प्रक्रिया कितनी सुरक्षित है।