
डमरूआ न्यूज/रायगढ़। अधिवक्ताओं की बहुप्रतीक्षित एकमात्र मांग एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट है, इस मांग के लिए पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने 3 महीने तक आन्दोलन किया था। यहां तक कि अंबेडकर चौक पर भूख हड़ताल भी की, उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेस के मंत्री और विधायक कभी भी अधिवक्ताओं का साथ नहीं दिया। लंबे चले आन्दोलन से सरकार की छवि खराब होता देख तत्कालीन रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक आन्दोलन स्थल पहंुचे और मानसून सत्र में ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने का आश्वासन दिया। लेकिन इस संबंध में उनकी ओर से कोई प्रयास ही नहीं किया गया, नतीजा यह निकला कि सरकार ने पांच साल तक प्रदेश में राज किया और अधिवक्ता ठगे रह गए व अगले चुनाव का इंतजार करने लगे।
जब आए थे भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी
रायगढ़ विधान सभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी की जब टिकट फाइनल हुई तो वो बिना देर किए अधिवक्ताओं की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के मुद्दे को भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल करने का वचन दिया। वो अधिवक्ताओं से मिलने जिला न्यायालय स्थित अधिवक्ता बैठक कक्ष में पहंुचकर अपने बारे में अपने और पार्टी के विजन के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल करने संबंधी चर्चा पूर्व में ही वरिष्ठ जनों से कर ली है और अब हर संभव प्रयास होगा कि यह मांग घोषणापत्र में शामिल हो जाए और जब प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो हर हाल में इस मांग को भाजपा पूरा करेगी।
अब आए हैं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक
अधिवक्ताओं को झूठा आश्वासन देने और पांच साल सत्ता का सुख भोगने के बाद अब जाकर प्रकाश नायक को अधिवक्ताओं की याद आई है। इसके पूर्व उन्होंने न तो अपने प्रयासों के संबंध में कभी भी अधिवक्ताओं से संपर्क किया और न ही अधिवक्ताओं की कोई सुध ली। अब जबकि रायगढ़ विधानसभा में चुनाव की नैया को पार करना इतना आसान नहीं दिख रहा है तो सभी नेताओं को अधिवक्ताओं की भी याद आना लाजमी है…. सो प्रकाश नायक भी आज अधिवक्ताओं से मिलने जिला न्यायालय पहंुच गए। यहां उन्होंने अपना ज्यादा वक्त बर्बाद न करते हुए केवल यही कहा कि – उनकी जुबानी———-
आज मैं आप सब के बीच आप सब का आशिर्वाद लेने आया हूं। आप सब को पता है कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रत्याशी हूं। और समय-समय पर मैंने आप लोगों की व्यक्तिगत, सामूहिक समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है, एक आप लोगों की मांग थी- कि…..कि…..कि……। इधर-उधर देख कर चुप हो जाते हैं। मैंने और माननीय उमेश पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री सेमांग किया था और मुख्यमंत्री उसमें हां बोले थे, लेकिन किसी कारण वो पास नहीं हो पाया । मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार बनने के बाद वो बिल पास होगा और आप लोगों के प्रोटेक्शन में एक बड़ा उपलब्धि होगा।