
डमरुआ न्यूज़ /रायगढ़. जिले की पुसौर पुलिस की अपनी अलग ही कानून की किताब है, जिसके अनुसार वह वजन तौलकर फरियादियों से बात और व्यवहार करती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि पुसौर पुलिस दहेज प्रताड़ना और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले की शिकायत करने आई पीड़िता की रिपोर्ट लिखना तो दूर बल्कि इसकी लिखित शिकायत को भी लेने से इनकार कर दिया. पीड़िता लगभग 5 घंटे थाने में बैठने के बाद वापस लौट आई. अपने साथ थाने में हुए अपेक्षा और दुर्व्यवहार की शिकायत अब वह उच्च अधिकारियों से कर रही है.
आपको बता दें कि दहेज प्रताड़ना IPC की धारा 498 ए की शिकायत पीड़िता जहां वर्तमान में जहां निवासरत है वहां के थाने में की जा सकती है और ऐसी एफआईआर रायगढ़ जिले सहित पूरे देश भर में हो रही हैं, लेकिन पुसौर पुलिस की ट्रेनिंग में कमी और शिकायतकर्ता के रसूख को तौल कर बात करने वाली पुसौर थानेदार की पुलिस ने पीड़िता को उल्टा ही सलाह दे कर रवाना कर दिया । ठीक इसी प्रकार के एक मामले में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में एक रिट दायर की गई थी जिसमें माननीय उच्च न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक के विरूद्ध रिट को मंजूर करते हुए यह आदेश दिया था कि वो अपने सभी थाना प्रभारियों कोखास तौर पर 498ए के संबंध में प्रशिक्षण दें। बावजूद इसके पुसौर पुलिस हाईकोर्ट के इस आदेश को बताने और दिखाने के बावजूद भी अनदेखा करते हुए आदेश की अवहेलना कर रही है।
पीड़िता ने अपने आवेदन में लिखा है कि –
मैं सुमन चौहान पति गोपाल चौहान उम्र- 21 साल, निवासी – छिछोर उमरिया, थाना व तहसील- पुसौर , जिला-रायगढ़(छ.ग.) की रहने वाली हूं। मेरा विवाह दिनांक- 03/05/2023 को गोपाल चौहान, पेशा – क्रेन ऑपरेटर (जेएसपीएल), कोकड़ीतराई, वार्ड नं- 11, थाना – कोतरारोड जिला-रायगढ़ के साथ हिन्दू रीति रिवाज से ग्राम छिछोर उमरिया में संपन्न हुआ था। मेरे पिता स्व. अशोक चौहान की मृत्यु के पश्चात् मेरे मामा रविशंकर चौहान व उनका परिवार मेरी देख-रेख करते हैं और उन्होंने ही मेरा विवाह कराया था व अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था। विवाह के पश्चात् जब मैं अपने ससुराल कोकड़ीतराई गई तो वहां दहेज का सामान देख कर मेरे ससुराल वाले मुझे ताने देने लगे कि दहेज में बस इतना ही सामान लेकर आई है। तेरे मायके वालों की क्या इतनी भी औकात नहीं है कि मेरे कमाउ बेटे को एक पल्सर बाईक भी नहीं दिए। मैं अपने ससुराल वालों के दहेज उनके मन मुताबिक न लाने के ताने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती थी और चुप रहती थी। विवाह के लगभग 15 दिन बाद रात के लगभग 1.30 बजे मेरे पति के मोबाईल पर एक कॉल आया जिसके ट्रू कॉलर एप में गुड़िया बरेठ लिखा हुआ था। तब पति ने कहा कि मेरे दोस्त का कॉल है जब मैं यह पूछी कि इतनी रात में किस दोस्त का फोन है तो उसने कहा कि मेरी निजी जिंदगी में दखल न दो मैं घर वालों के दबाव में तुमसे शादी कर लिया हूं। विवाद बढ़ा तो उसने कहा कि मेरा गुड़िया बरेठ से पिछले 7 साल से संबंध है और मैं तुमसे एक बच्चा पैदा करने के बाद तुम्हें छोड़ दूंगा और गुड़िया बरेठ को ही अपने घर में रखूंगा ऐसा कहते हुए उसने मेरी हाथ-मुक्कों से पिटाई भी की। सुबह होने पर जब मैंने उक्त बातों को अपनी बड़ी ननद पूजा चौहान व मेरे ससुर संतूराम चौहान से बताई तो उन्होंने कहा कि तुम दहेज में पल्सर बाईक नहीं लाई हो इसलिए तुम्हारा पति तुमसे नाराज है और अब वह जैसा तुमको रखेगा वैसा सह कर यहां रहना पड़ेगा।
10 जुलाई 2023 जब पहला सावन सोमवार था उस दिन मेरे पति ने मुझसे कहा कि चलो एक दोस्त के बच्चे का बर्थडे पार्टी है, मैं उसके साथ गई तो वह मुझे कोकड़ीतराई में ही स्थित गुड़िया बरेठ के घर में ले गया और उससे मिलाते हुए कहा कि मैं इस गुड़िया बरेठ से प्यार करता हूं और तुमको छोड़ दूंगा। यदि तुम दोनों एक साथ मेरे साथ रहोगे तो ठीक है वरना तुम जहां जाना हो वहां चली जाओ, क्योंकि मैं गुड़िया बरेठ को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ सकता हूं। इतने में दोनों एक कमरे में घुस गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद गुड़िया बरेठ गुस्सा होकर मुझे और मेरे पति दोनों को गाली-गलौज करते हुए बाहर निकली और बोली कि मैं आत्महत्या कर लूंगी, नही ंतो तीनों में से किसी न किसी को जरूर मरना होगा, तब मेरे पति मुझे घर लेकर आ गए वहां पर मेरी बड़ी ननद पूजा, ससुर संतूराम चौहान, छोटी ननद जान्हवी, छोटी ननद सव्या सभी के सामने यह कहने लगे कि मुझे सिर्फ गुड़िया चाहिए जब मैंने उनकी इस बात का विरोध किया तो मेरे पति मुझे मारने लगे और उनके साथ मेरे ससुर, तीनों ननद ने भी बीच बचाव करने के जगह मुझे ही दोषी ठहराते हुए मेरी पिटाई करने लगे और कहा कि यदि तुम्हें यहां रहना है तो चुपचाप अपनी सौतन को भी अपने साथ रखो, जब मैंने कहा मुझे मेरे मायके वालों से बात करने दो तब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। उस नर्क से निकलने के लिए और अपने साथ हो रहे दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट से बचने के लिए मैं अपने मायके जाने का अवसर तलाष करने लगी लेकिन वो लोग मुझे घर से बाहर ही नहीं निकलने दे रहे थे। अगले ही दिन मैंने अपने पति से कहा कि मेरी भतीजी का जन्म दिन है वहां मुझे जाना है तो मेरे पति नेे कहा कि तुम दहेज में पल्सर तो लाई नहीं हो और तुम्हें मैं घुमाता फिराता रहूं और यह कहते हुए जाने से मना कर दिया। कुछ दिन बाद मैंने अपनी बड़ी ननद पूजा चौहान का मोबाईल लेकर उसके सामने ही अपने मामा के लड़के जीवन चौहान जो जम्मू में रहते हैं उनसे बात की और कहा कि आप लोगों से बात नहीं हो पाती तो एक मोबाईल भिजवा दो। तब मेरे भाई ने 17 जुलाई को एक मोबाईल अपने एक दोस्त से मेरे लिए भिजवा दिया। मुझे मोबाईल मिलने के बाद मौका देखकर अपने मामा और अपने भाई (मामा के लड़के) को ससुराल में बाईक की मांग करने और अपने साथ मार-पीट व पति का दूसरी औरत से संबंध होने की बात को बताई। तब दिनांक 19 अगस्त को मेरे भाई जीवन चौहान मामा को साथ लेकर मेरे ससुराल आए और वहां मेरे ससुर, मेरी तीनों ननद और मेरे पति गोपाल के साथ उक्त बातों को लेकर चर्चा हुई, मेरे भाई ने कहा कि हमलोगों ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया है और बिना पिता की लड़की को इतने प्यार से परवरिश कर विवाह किए हैं। इसको ठीक से रखो और दूसरी लड़की का चक्कर छोड़ो, लेकिन इतना कहने पर मेरे ससुराल वाले भड़क गए और उल्टा मुझ पर ही चारित्रिक लांछन लगाते हुए यह कहने लगे कि विवाह के पूर्व सुमन किसी लड़के के साथ भाग चुकी है और बाजा पार्टी में डांस करती थी, जब मेरे भाई और मामा ने कहा कि हमारी लड़की सही है पढ़ाई कर रही थी उसके उपर व्यर्थ का आरोप मत लगाओ, उसके पति गोपाल का जो कुछ है वह सब सामने है। मेरे मायके वालों ने कहा कि हम इस स्थिति में अपनी बेटी को यहां नहीं रखेंगे और मुझे घर लेकर आ गए।
अपने मायके छिछोर उमरिया में मैं लगभग 4-5 दिन रही। इस बीच मेरा पति अपने जीजा सागर चौहान के साथ मेरे मायके शराब पीकर आया और गाली-गलौज करते हुए मेरे मायके वालों से कहने लगा कि मैं अपनी पत्नी को ले जाउंगा तुम लोग जबरदस्ती लेकर आए हो, तब मैं अपने भाई व मामा के साथ थाना कोतरारोड गए जहां उक्त संबंध में शिकायत की थी और अपने मायके वापस आ गई। जन्माष्टमी के दिन सितम्बर 2023 में फिर से मेरा पति छिछोर उमरिया आया और अपनी गलती मानते हुए मेरे मायके वालों को यह आश्वासन दिया कि अब वह कभी भी न तो दहेज की मांग करेगा और न ही मारपीट करेगा साथ ही दूसरी लड़की का चक्कर भी छोड़ देगा। अपने पति की बातों में आकर मैं उसके साथ ससुराल जाने के लिए राजी हो गई, वहां से आते समय रास्ते में मेरी तीनों ननद व ससुर मिले और मुझे पुसौर थाना ले गए वहां मेरे ही भाई व मामा के खिलाफ मुझसे जबरन झूठी रिपोर्ट लिखवाना चाहते थे और कोतरारोड थाने में मेरे द्वारा पूर्व में की गई शिकायत को वापस लेने का दबाव डाल रहे थे, लेकिन ऐसा करने से मैंने इंकार कर दिया। थाना पुसौर में उनका काम नहीं बना तो मुझे लेकर ससुराल आ गए और उनके कहे अनुसार झूठी शिकायत मामा और भाई के खिलाफ नहीं करने पर सभी लोगों ने मेरी पिटाई की जिसके चोट के निशान आज भी मेरे शरीर पर मौजूद हैं। दिनांक 16/09/2023 को भी ससुराल में मेरे पति, ससुर व पूजा चौहान सहित तीनों ननद एक साथ बैठे हुए थे और पूजा कह रही थी कि सुमन हमारे लिए मुसीबत बन सकती है इसलिए इसे रास्ते से हटाने के लिए इसकी हत्या कर आत्महत्या की तरह रस्सी से लटकाना होगा और यह सब आज रात में ही करना पड़ेगा। पूजा ने कहा कि मैं वकालत की पढ़ाई कर रही हूं, यह सब कैसे करना है मुझपर छोड़ दो किसी को कोई शक भी नहीं होगा. मैंने जैसे ही इन बातों को चुपके से अपनी कानों से सुना तो मैं बहुत डर गई और अपनी जान बचाने के लिए वहां से चुपचाप निकलने का मौका देखने लगी। जब शाम को 6 बजे घर में सिर्फ मेरी छोटी ननद सब्या चौहान घर में चावल धो रही थी और बाकी सदस्य घर से बाहर थे तब मैंने मौका पाते ही बिना कुछ लिए ही छुपते छुपाते अपने मायके छिछोर उमरिया के लिए निकल पड़ी और अपने मायके वालों को फोन कर मुझे लेने आने के लिए कहा और इस प्रकार मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर छिछोर उमरिया अपने मायके आ गई हूं।
थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने नहीं उठाया फोन
पीड़िता की ओर से इस बात की जानकारी मिलने पर हमने पुसौर थाना प्रभारी सीताराम से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ना तो कॉल रिसीव किया और न हीं कोई रिप्लाई दिया. ऐसे में जब वहां के महिला स्टाफ से हमारी बात हुई तब उन्होंने यह कहा कि बिना थानेदार की अनुमति के हम यह आवेदन नहीं ले सकते.