
सारंगढ।।नवम्बर का महीना आये और अवैध खनन न हो ऐसा मुमकिन नही है खनिज माफिया बारिश के मौसम के बाद नवम्बर दिसंबर महीने का इंतेजार बड़ी बेसब्री से करते ताकि अवैध खनन कर तगड़ी कमाई कर सकें।ताजा तरीन मामला ग्राम टीमरलगा में देखने को मिल रहा है यहां नाथ नाले के समीप कुछ खनन कर्ता धड़ल्ले से खुदाई करा रहे है और खोद कर निकली जा रही पत्थर की सप्लाई टीमरलगा में संचालित अधिकांश क्रेशरों में किया जा रहा है। खनन का काम पिछले 15 दिनों से किया जा रहा है ।स्थानीय लोगो की माने तो पहले इस खादान की खोदाई कर भारी मात्रा में मिट्टी निकाली गई है जिसके बाद अब पत्थर निकाला जा रहा है। चर्चा है कि यह खादान पूरी तरह से अवैध है और खादान को खोदने का काम कोई पप्पू अग्रवाल कर रहा है हालांकि हम इस नमा की पुष्टि नही कर रहे ।
बहरहाल जिले के खनिज अधिकारी भारद्वाज ने टीम भेजकर जांच पश्चात कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है देखना लाजमी होगा कि श्री भारद्वाज कब तक जांच कार्रवाई की प्रक्रिया पूरा कराते है तथा दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित खनन कर्ता के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है ।