
रायगढ़। जिले का प्रथम व अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ 1958 से शिक्षा का अलख जगाते आ रहा है। जहाँ विद्वान प्राध्यापकों द्वारा पढ़ाये गए विद्यार्थी विभिन्न शासकीय व अशासकीय पदों पर आसीन होकर अपने महाविद्यालय का परचम न केवल जिले बल्कि राज्य में लहरा रहे हैं। जहाँ ऊर्जावान प्राचार्य डॉ. पी.बी.बैस के.जी.आर्ट्स एन्ड साइंस कॉलेज के मार्गदर्शन में व प्रो. अनिता पांडे, जूलॉजी डिपार्टमेंट के संयोजन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. विक्रान्त गुप्ता, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विभाग, बटमूल कॉलेज, महापल्ली व अध्यक्ष अध्ययन मंडल कंप्यूटर विज्ञान, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय को आमंत्रित किया गया। प्रथम दिवस दिनांक 15.09.23 को जूलॉजी डिपार्टमेंट में विभागाध्यक्ष डॉ. आर.के.तम्बोली के निर्देशन में संयोजक प्रो. अनिता पांडे के द्वारा डॉ. विक्रांत गुप्ता का परिचय कराते हुए कार्यशाला की रूपरेखा से सबको अवगत कराया। जिसके पश्चात डॉ. विक्रान्त गुप्ता द्वारा ” इम्पैक्ट ऑफ पावर प्वाइंट इन प्रेजेंटेशन” विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन बनाने हेतु पी.पी.टी स्लाइड के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया। वहीं दूसरे दिन दिनांक 16.09.23 को राजनीति विभाग द्वारा प्रो. मनोरमा पांडे के निर्देशन में तथा सहा.प्राध्यापक प्रो. गरिमा तिवारी की उपस्थिति में प्रो. अनिता पांडे द्वारा डॉ. विक्रांत गुप्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राचार्य डॉ. पी.बी. बैस मैडम, डॉ. मनोरमा पांडे एवं प्रो. गरिमा तिवारी का स्वागत पुष्पगुच्छ व करतल ध्वनियों से किया। जिसके पश्चात डॉ. विक्रान्त गुप्ता द्वारा “ई- लर्निंग एंड गूगल फार्म” विषय पर व्याख्यान दिया एवं किस प्रकार विद्यार्थी डेटा कलेक्शन के लिये गूगल फॉर्म बना सकते हैं, प्रेक्टिकल करके दिखाया। अंत में विद्यार्थियों द्वारा सकारात्मक विचार फीडबैक के रूप में दिया गया एवं प्राचार्य डॉ. पी.बी.बैस जी व डॉ. तम्बोली, विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान विभाग के करकमलों से डॉ. विक्रान्त गुप्ता को उनके व्याख्यान हेतु सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। जिसके लिए उन्होंने प्राचार्य व संयोजक का आभार व्यक्त किया।