जशपुर – “अपनी कंपनी में पदस्थ कर्मचारियों से लगातार संवाद कर उनका मनोबल उंचा रखने एवं उनकी समस्या सुनकर निराकरण करने से हमारे जवानों की कार्यक्षमता बढ़ती है।इसका सभी अधिकारी ध्यान रखें” । उक्त बातें उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर ने जिले में तैनात सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही।
आज दिनांक 12.09.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में जशपुर जिले के विभिन्न संवदेनशील थाना/चौकी में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कंपनी कमांडर/प्लाटून कमांडर स्तर के अधिकारियों की बैठक ली गई। जशपुर जिले के थाना आस्ता, थाना सन्ना, थाना दुलदुला, चौकी मनोरा एवं चैकी आरा में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की कंपनी तैनात है। उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बल की उपलब्धता, कंपनी की गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली गई एवं हमेशा अलर्ट रहने हेतु कहा गया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर *VVIP/VIP* के कार्यक्रम, बार्डर में चेकिंग एवं धरपकड़, संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति एवं ड्यूटी हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), कंपनी कमांडर श्री सुखदेव यादव चौकी मनोरा, कंपनी कमांडर पंकज खड़का थाना दुलदुला, कंपनी कमांडर राम रहिस मिश्रा चौकी आरा, कंपनी कमांडर तुलसी राम मरकाम थाना सन्ना, ए.पी.सी. मंगलू राम भगत थाना आस्ता उपस्थित थे।