कांग्रेसचुनावछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़बिलासपुर

धर्म की आड़ में लोगों को लड़ाने और वोट मांगने वालों से रहे सावधान, जनता और हर वर्ग के लिए काम करने वाली सरकार को दे अपना समर्थन – प्रियंका

डमरुआ न्युज/बिलासपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां पुलिस मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से आवाहन किया कि वे धर्म की आड़ में लोगों को लड़ाने और वोट मांगने वालों से सावधान रहें तथा विकास करने वाली सरकार की पार्टी को अपना समर्थन दे।
उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के 5 साल के कार्यों का लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता और हर वर्ग के लिए काम किया है ।

  • रसोई गैस सिलेंडर रिफ्लिंग में 500 की रियायत देने की घोषणा

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर रिफ्लिंग करवाने में 500 की रियायत देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत बिलासपुर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी की मौजूदगी में प्रियंका गांधी ने अपनी बात छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में महात्मा गांधी के आगमन और स्वाधीनता आंदोलन में यहां के लोगों और महिलाओं के योगदान की चर्चा से की उन्होंने अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राहुल गांधी की शहादत की चर्चा करते हुए कहा कि वोट देने के पहले वे राजनीतिक दल के आचरण को देखें और जब आचरण को देखेंगे तो उन्हें ऐसा विश्वास है कि वोट कांग्रेस की झोली में जाएगा। प्रियंका गांधी ने जनता के साथ चिर परिचित भावात्मक जुड़ाव बनाने के लिए 30 अक्टूबर को याद रखा उन्होंने कहा 31 अक्टूबर स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। उन्होंने उसे दिन की अपनी साधारण गतिविधियों का जिक्र किया बताया कैसे वे स्कूल गई थी और मात्र 2 घंटे बाद सुरक्षा बल के जवान उन्हें और उनके भाई को किस तरह वापस घर प्रधानमंत्री आवास लेकर आ गये। उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी की शहादत को भी याद किया ।

उन्होंने अपने पूरे भाषण में एसटी ओबीसी की 84% जनसंख्या के न्याय की बात की, उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम की बात की। उन्होंने कांग्रेस की ओर से नई घोषणाएं की । उन्होंने अपने भाषण में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने की बात की और कहा कि छत्तीसगढ़ बिलासपुर में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी आए थे और महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की सहभागिता की बात की थी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के भाषण समाप्ति के बाद कैसे महिलाओं ने उस स्थान की धूल और वहां के पत्थर अपने घर में रखकर श्रद्धा से गांधी जी की बात को माना ।

  • आप नेताओं पर भरोसा करते हैं और नेता आपकी समस्या सुलझाते हैं

उन्होंने कहा कि यह श्रद्धा और विश्वास एक तरफा मामला नहीं हो सकता। आप नेताओं में भरोसा करते हैं और नेता आपकी समस्या सुलझाते हैं। आपकी जीने की कठिनाई को सुगम कर देते हैं। यह कोई एहसान नहीं आपका हक है। उन्होंने बिलासपुर जिले के सभी प्रत्याशी का नाम लिया और कांग्रेस को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा गांधी परिवार हमेशा से देश भक्त रहा है और आगे भी रहेगा लेकिन कुछ लोग और पार्टियां उनके ऊपर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं। ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि देश के नाम पर हमारे परिवार ने मां और बेटे को बलिदान किया है लेकिन परिवारवाद का आरोप लगाने वाले लोगों को यह सब समझ में नहीं आएगा। प्रियंका गांधी ने देश के मतदाताओं को धर्म के नाम पर बांटने वाले और धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों से सावधान करते हुए कहा कि देश में आज महंगाई, महिलाओं की इज्जत ,युवाओं को बेरोजगार समेत विकास कार्यों की समस्या है और जो पार्टी तथा सरकार अपने प्रदेश की जनता के विकास की सोच रखता है ऐसे लोगों को और उनकी पार्टी को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

  • देश के प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की लागत से खरीदे गए प्लेन में देश दुनिया की सैर कर रहे

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के किसान संघर्षों का सामना कर रहे हैं। युवा वर्ग रोजगार की मांग कर रहे हैं मगर देश के प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की लागत से खरीदे गए प्लेन में देश दुनिया की सैर कर रहे हैं प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी उद्योगपतियों का कर्ज माफी कर रहे हैं और हमारे कांग्रेस की सरकार किसानों का कर्ज माफी कर रहे हैं। यही फर्क है उनमें और हमने है।
उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि वहां की सरकार 18 साल से शासन में है और आज उन्हें मध्य प्रदेश की बालिकाओं का ध्यान आया है ।अगर वह चाहते तो लाडली बहना योजना 18 साल पहले शुरू कर सकते थे क्योंकि अब चुनाव है इसलिए इस तरह की घोषणाएं की जा रही है और चुनाव के बाद वह उन्हें भूल जाएंगे ।

  • छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में है

प्रियंका गांधी ने भूपेश बघेल सरकार की तमाम जनहित कारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में है ।बस्तर जहां नक्सली हिंसा के लिए जाना जाता था आज वहां विकास के द्वार खुल खुल गए हैं । बस्तर का मिलेट और अन्य उत्पादन पूरे देश दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। किसानों की कर्ज माफी नहीं होती और उन्हें धान की उपज का समर्थन मूल्य के साथ ही बोनस भी यदि नहीं दिया जाता तो छत्तीसगढ़ के किसानों की स्थिति अन्य राज्यों की तरह होती । भूपेश बघेल सरकार ने इस बार भी किसानो की कर्ज माफी का वादा किया है साथ ही धान का समर्थन मूल्य भी बढ़ाने की घोषणा किया है । इसी तरह तेंदूपत्ता बोनस की राशि में भी वृद्धि की गई है। तीवरा फसल को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा ।

  • इस बार चुनाव में छक्के लगने चाहिए

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उस सरकार ने किसानों के साथ छल किया, युवाओं को धोखा दिया ,महिलाओं की अपेक्षा की लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश की जनता को जो वादे किए थे उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों की भलाई के लिए हम कार्य करते रहेंगे उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बिलासपुर जिले में कुछ कमी रह गई थी लेकिन इस बार चुनाव में छक्के लगने चाहिए और जिले की पूरी विधानसभा सीटें कांग्रेस को मिलनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×