
डमरुआ न्युज/ देवरिया हत्याकांड को लेकर दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क दे रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. जहां प्रेमचंद यादव की हत्या मामले में उसकी बेटियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है वहीं, सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने हत्यारों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन और फांसी की मांग की है. इस बीच प्रेमचंद की बेटी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि देवेश ही उनके पिता का कातिल है. जिसके जवाब में देवेश ने बताया कि घटना वाले दिन वो मौके पर नहीं था. आइए जानते हैं देवरिया कांड में अपने-अपने पिता को खोने वाले बच्चों ने क्या कहा…?
बता दें कि 2 अक्टूबर की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी. इससे गुस्साए लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर 5 लोगों को .को मौत के घाट उतार दिया था. बताया गया कि घटना वाले दिन देवेश मौके पर नहीं था. वो कर्म-कांड कराने बाहर गया हुआ था. इसीलिए उसकी जान बच गई. लेकिन अब प्रेमचंद की बेटी ने सवाल पूछा है कि पितृपक्ष में हिन्दू धर्म में किसके यहां पूजा-पाठ होता है, जिसके लिए देवेश बाहर गया था.
प्रेमचंद की बेटी ने कहा- देवेश दुबे ही मेरे पापा का कातिल है. पितृपक्ष में किसके यहां कथा या पूजा-पाठ होता है. वैसे भी सुबह 6 बजे बारिश हो रही थी तो वो कैसे बाहर गया. उसे (देवेश) विधायक भी सपोर्ट कर रहे हैं और सरकारी नौकरी देने की बात हो रही है. हमारे साथ भेदभाव हो रहा है. सरकार हमारी कोई बात नहीं सुन रही.
-
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया है मुकदमा
बता दें कि इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सत्य प्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत FIR दर्ज कराई गई है.
वहीं, प्रेमचंद यादव की पक्ष की तरफ से सत्य प्रकाश समेत दुबे परिवार के 4 लोगों पर मुकदमा लिखवाया गया. हालांकि, उन सभी की हत्या हो चुकी है. ऐसे में पुलिस अब इस केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने की तैयारी कर रही है.रुद्रपुर कोतवाली की पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है .