छत्तीसगढ़राजनीतिरायगढ़

डेंगू का प्रकोप:सर्वसमाज की बैठक को ओपी चौधरी का सभा स्थल बनाने की जुगत में विवाद बढ़ा ।।। उमेश अग्रवाल ने सांत माहौल में घोला जहर:राकेश पांडे

सर्वसमाज ने ओपी को बताया बाहरी,उमेश अग्रवाल से नाराज शहर वासी

रायगढ़।।रायगढ़ में बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या ने लोगों को चिंतित कर दिया है। शहर के सर्व समाज ने एक बैठक बुलाई। जिसमें सभी दलों और समाज के लोग शामिल हुए और कलेक्टर को इस बारे में ज्ञापन देने पर सहमति बनी। लेकिन कलेक्ट्रेट पहुंचते ही मामला कांग्रेस-भाजपा का हो गया और दोनों पा​र्टियों के लोग आपस में भिड़ गए।

डेंगू से युवक की मौत के बाद बढ़ा मामला

दरअसल, बुधवार को सूरज बेरीवाल नाम के युवक की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है। इसके बाद बुधवार शाम को कांग्रेस ने बैठक की। वहीं, गुरुवार को सर्वसमाज की बैठक में कलेक्टर को ज्ञापन देना तय हुआ।

ज्ञापन देने से पहले भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता

सभी लोग कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर पहुंचे और ज्ञापन देने की तैयारी होने लगी। इसके बाद बीजेपी नेताओं के कहा कि ओपी चौधरी के आने के बाद ज्ञापन देंगे। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं के कहा कि वो बीजेपी के नेता हैं सर्व समाज के नेता नहीं। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में तीखी बहस होने लगी।

Damrua.com :  सौपे गए आवेदन में सभी ने विचार विमर्श कर प्रमुख नौ बिंदुओं पर कलेक्टर से मांग रखी जिसमें जिला चिकित्सालय को डेंगू हॉस्पिटल बनाए जाने, प्रत्येक हॉस्पिटल में डेंगू के मरीजों के लिए उचित व्यवस्था करने, डेंगू जांच नि:शुल्क किए जाने, सभी वार्डो में प्रतिदिन दवाई छिड़काव एवं फॉगिंग किया किए जाने, साथ ही इसकी मॉनिटरिंग नियमित रूप से हो इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने की मांग की गई। डेंगू पीड़ित छात्र छात्राओं को एग्जाम में राहत प्रदान करने के अलावा, डेंगू बचाव व जागरूकता हेतु समिति बनाया जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। डेंगू पीड़ितों को डॉक्टर द्वारा मरीज की स्तिथि गम्भीर होने पर तत्काल रिफर किया जाता है इस पर भी डॉक्टरों से चर्चा कर सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।वहीं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने भी डेंगू को लेकर हर संभव कार्य करने का आश्वासन दिया।

सर्वसमाज की बैठक में जहर घोला उमेश अग्रवाल ने:राकेश पांडेय

Damrua. com :   राकेश पांडे ने कहा कीरायगढ़ में  बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप से जिले में अब तक डेंगू का आंकड़ा 400 के पार पहुंच चुका है। लगातार बढ़ते मामलों को लेकर गुरुवार को सर्व समाज के बैनर तले स्थानीय लोग

कलेक्ट्रेट पहुचकर अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुँचे थे जहां भाजपा के रायगढ़ जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने माहौल बिगाड़ने का काम किया ।उमेश सर्व समाज के बैठक को राजनीतिक बैठक बनाने के उद्देश्य से ओपी चौधरी को चुनावी मंच देने की हर मुमकिन कोसिस करते रहे है जिसका विरोध सर्व समाज के लोगो ने किया तो उमेश अग्रवाल के एक इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे बाजी कर सांत माहौल में विवाद का जहर घोलना प्रारम्भ कर दिया।सर्वसमाज के बैठक को उमेश अग्रवाल ओपी का सभा स्थल बनाना चाह रहे थे जिसकी शहर के लोगो ने निंदा की ।जबकि सर्वसमाज के लोगो के साथ कांग्रेस जनो ने डेंगू के रोकथाम के लिए कलेक्टर कार्यलय के अधिकारियों के समक्ष संयुक्त ज्ञापन दिया लेकिन उमेश अग्रवाल की अगवाई वाले भाजपा के लोगो ने व्यक्तिगत ज्ञापन देकर सर्वसमाज को तोड़ने का पूरा प्रयास किया ।जिसकी रायगढ़ शहर में थुथु हो रही है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×