टॉप न्यूज़बिलासपुर

डॉ़क्टर से मारपीट पर निगमकर्मियों ने किया विरोध

निगम कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया

डमरुआ न्युज/ बिलासपुर। निगम कर्मचारियों ने मेडिकल मोबाइल यूनिट के डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। निगम कर्मचारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस कप्तान से मिलकर आरोपी वकील रजनीश बघेल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की धाराएं लगाने का निवेदन किया। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि मारपीट के आरोपी रजनीश ने महिला कर्मचारी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है। पुलिस कप्तान ने निगम प्रतिनिधिमण्डल को एफआईआर में सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने को लेकर धाराएं जोड़ने का आश्वासन दिया। दूसरी तरफ वकीलों ने भी पुलिस कप्तान से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। वकील और उनकी पत्नी को जबरदस्ती फंसाए जाने की बात कही।
कुदुदण्ड स्थित ज्वाय रेसीडेन्सी के सामने हुए मेडिकल मोबाइल यूनिट स्टाफ और वकील के बीच मारपीट का मामला धीरे धीरे गरम होता जा रहा है। घटना से नाराज निगम कर्मचारियों ने आज बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचकर निगम कर्मचारियों का प्रतिनिधमण्डल ने आरोपी वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को दुहराया।

  • डॉ़क्टर से मारपीट पर निगमकर्मियों ने किया विरोध

बताते चलें कि कुदुण्ड स्थित स्लम बस्ती पहुंचकर निगम ने मेडिकल मोबाइल यूनिट का पाइंट बनाकर मरीजों का इलाज शुरू किया। इसी दौरान वकील रजनीश बघेल के साथ मोटरसायकल हटाने को लेकर विवाद हुआ। नाराज वकील रनजीश ने डॉक्टर अंशुल भौमिक पर डंडे से हमला कर घायल किया। इस दौरान वकील की पत्नी ने भी डॉक्टर का हाथ मरोड़ा और बैन में बैठी नर्स सुलोचिनी कश्यप को बाहर घसीटकर पटक दिया। इतना ही नहीं वकील दम्पत्ति ने स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौच के अलावा भी मारपीट किया। घटना के बाद डॉ. अंशुल ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया। वकील रजनीश बघेल ने भी काउन्टर शिकायत किया।

सरकारी काम में बाधा, जोड़ी जाएँगी धाराएं

पुलिस कप्तान से मुलाकात के बाद निगम इंजीनियर जुगल सिंह ने बताया कि डॉ.अंशुल और वैन स्टाफ सरकारी काम कर रहे थे। इसी दौरान मामूली सी बात पर वकील ने डॉ.अंशुल और स्टाफ के साथ मारपीट किया। हमने सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज कराया। लेकिन रजनीश ने पुलिस पर दबाव बनाकर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की धाराओं को शामिल नहीं किया। आज हमने पुलिस कप्तान से मिलकर धाराओं को जोड़े जाने की मांग की है। पुलिस कप्तान ने आश्वासन दिया है कि धाराओं को जोड़ा जाएगा। हमने कलेक्टर से भी फरियाद की है।

  • वकीलों ने भी बनाया दबाव

मामले में वकीलों की टीम ने भी पुलिस कप्तान से मिलकर आरोपी बनाए गए रजनीश का बचाव किया। वकीलों ने बताया कि रजनीश बघेल संगठन के उपाध्यक्ष हैं। वरिष्ठ वकील होने के साथ ही पूर्व एजी भी रह चुके हैं। उन्होने सरकार के लिए बड़े बड़े केस लड़े हैं। दरअसल जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह आधा है। सच तो यह है कि रजनीश को फंसाया जा रहा है। उनकी पत्नी को भी मामले में जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। थाने में वकील की तरफ से धमकी के सवाल पर वकीलों ने बताया कि तनाव की स्थिति में ऐसा होता है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×