Uncategorized

चप्पा-चप्पा गूंज उठा श्री हनुमान के जयकारों से, शान से लहराया भगवा परचम, भगवामय हुई न्यायधानी

हनुमंत आराधना में डॉ. उज्ज्वला हुई शामिल, आमजनो के सुख समृद्धि के लिए की मंगल कामना, श्री राम और भगवान हनुमान के भजनों में झूमते, थिरकते रहे श्रद्धालु

(मुकेश शर्मा) डमरुआ न्यूज़, खबरों का तांडव, बिलासपुर । चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव पूरे देश व प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भक्तों में संकटमोचन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव मनाने लोगो मे जबरदस्त उत्साह नजर आया। शहर के हनुमान मंदिरों में भगवान का दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से विशेष अभिषेक कर उनका श्रंगार किया गया और नई पोशाक धारण करवाई गई।
*संकटमोचन के जयकारो से गुंजायमान रहा शहर*
हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ नजर आई और शहर के लगभग सभी मंदिरों में संकट मोचन हनुमान जी की पूजा-अर्चना, हवन, अनुष्ठान कर जयकारे लगाए गए। मंदिरों में पूजा पाठ व हवन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के सभी हनुमान मंदिरो में अखंड रामायण का पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा, सुंदरकांड की चौपाइयों से मंदिर व आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा।
*भगवामय हुई न्यायधानी, धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव*
न्यायधानी बिलासपुर में भी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बडे़ ही हर्षोउल्लास के साथ आयोजन की तैयारी कई दिनों पहले शुरू कर दी थी। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया, पूरे शहर में भगवा का परचम लहराते हुए हनुमंत सरकार के भक्तों ने रैली, जुलूस निकाल कर भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव भारी उत्साह व धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर पूरी बिलासपुर नगरी भगवामय नजर आ रही थी, जहां पर पूरे भक्तगण हनुमान जी के भजनों पर थिरकते रहे । नगर के चौक चौराहे व गलियों में एक ही नारा एक ही नाम जय जय श्रीराम जय श्री राम,और मुझे चढ़ गया भगवा रंग जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए । जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से पूरा शहर गूँजता रहा। वही डीजे के धुन में पवनसुत हनुमान जी के भक्तों ने जमकर थिरकते, नाचते हुए नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया ।
*शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई शोभायात्रा*
इस अवसर पर नगर के धर्म जागृति मंच के द्वारा भी श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई, जिन्होंने पूरे नगर का भ्रमण करते हुए शहर को भक्ति की रसधारा से सरोबार कर दिया, इस दौरान भगवा झंडा लिए भारी संख्या में भक्तगण शोभायात्रा में शामिल रहे,खासकर त्यौहार को मनाने युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहा । शोभायात्रा का शहर में जगह जगह पर आतिशबाजी व जगह-जगह हलवा, खीर पुड़ी, छप्पन भोग, जलेबी, मिठाई, पेय पदार्थ सहित विभिन्न प्रकार के प्रसादों का वितरण कर भव्य स्वागत किया गया।

*हनुमंत आराधना में डॉ. उज्ज्वला हुई शामिल, आमजनो के सुख समृद्धि के लिए की मंगल कामना*
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला ने भी बिलासपुर में विभिन्न स्थानों में स्थित हनुमान मंदिर में पहुँचकर संकट मोचन हनुमान की आराधना में जुटी रही साथ ही आयोजित भंडारे के आयोजन में भी शामिल रही ।
इन दौरान उन्होंने संकट मोचन हनुमान की विधिविधान से पूजा अर्चना करते हुए आमजन के सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर डा. उज्ज्वला द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। बता दें कि कि प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बिलासपुर में विभिन्न मंदिरों व व्यापारी संघों द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने उपस्थित होते है।

Mukesh Sharma

सच्चाई और निष्पक्षता की मुहिम के साथ पत्रकारिता की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने "मुकेश शर्मा" बुलंद हौसलों के साथ पत्रकारिता की डगर पर लगातार मंजिल की ओर अग्रसर है । पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत "मुकेश शर्मा" बिलासपुर के कई राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव रखते हैं। देश, राज्य, एवं जिलों के ज्वलंत मुद्दों पर इनकी कलम बराबर चल रही है । "मुकेश शर्मा" उर्जावान ओजस्वी युवा पत्रकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×