ओपी चौधरीचुनावजनसंपर्कटॉप न्यूज़राजनीतिरायगढ़

चक्रधर नगर जुट मिल मंडल में जन संपर्क के दौरान ओपी ने भाजपा कांग्रेस का बुनियादी फर्क समझाया

भारी मतो से जीताकर कांग्रेस को बताए जनता का हाथ भाजपा के विकास के साथ :- ओपी, कांग्रेस की कर्मण्यता से शहर विकास को लगा ग्रहण

Damrua News: रायगढ़ :- भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने चक्रधर नगर मंडल में जन संपर्क के दौरान भाजपा कांग्रेस सरकार का बुनियादी फर्क समझाते हुए कहा वो हर घर दारू पहुंचा रहे है और हमने हर घर की महिलाओ को एक हजार रूपए महीना देने का निर्णय लिया है। भाजपा प्रत्याशी ओपी ने कहा कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता की वजह से शहर विकास को ग्रहण लग गया है। यह ग्रहण भाजपा सरकार की जीत से ही दूर होगा। भारी मतो से जीताकर कांग्रेस को यह बताने का समय आ गया है कि जनता का हाथ भाजपा के विकास के साथ है।विधायक महापौर मंत्री मुख्यमंत्री सभी कांग्रेस से जीते लेकिन घरों में पानी नहीं पहुंचा। अमृत मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने के लिए अमृत मिशन योजना मोदी सरकार ने स्वीकृत की उसके बाद भी कांग्रेस की शहर सरकार घरों में पानी नही पहुंचा पाई। गरीबों के आवास के लिए मोदी सरकार ने पैसा भेजा लेकिन कांग्रेस सरकार गरीबों का मकान नही बना पाई। कांग्रेस सरकार ने शिव मंदिर को बेजा कब्जा में बताकर हटाने का नोटिस देकर हिंदू वासी भावनाओ को आहत किया। कांग्रेस की सरकार आने के बाद सरिया में पाकिस्तान का झंडा फहराने वालो की हिम्मत बढ़ गई।


निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है इस वजह से डेंगू को पनपने का मौका मिला और यही डेंगू शहर वासियों के लिए जानलेवा बन गया। मच्छर से आम जनता मर रही है निष्क्रियता का इससे बड़ा प्रमाण नही हो सकता। विधायक के मेंफेस्टों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए ओपी ने कहा भाजपा की सरकार विकास और सुशासन की गारंटी है। भाजपा के संकल्प पत्र में किसानो के लाभ की गारंटी सीधे नजर आ रही जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र से किसानो का भरोसा डगमगा रहा है। आज जन संपर्क के दौरान कौशलेष मिश्रा, विवेक रंजन सिन्हा, आशीष ताम्रकार, शहर मंडल प्रमुख शशिकांत शर्मा, महामंत्री राजेंद्र ठाकुर,रोशन चंद्रा, रत्थू गुप्ता, सतीश पांडेय, के साथ प्रेम नगर, पंजरी प्लाट, केलो विहार, गांधी नगर, दीनदयाल फेस वन, दुर्गा मंदिर चौक अतरमुड़ा व कौहाकुंडा में जन संपर्क किया गया। स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी, पुष्प वर्षा व तिलक लगाकर ओपी का आत्मीय स्वागत किया। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ओपी ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान राज्य में पूरा हो गया है। पहले चरण में मतदान से यह साफ हो गया कि जनता के भरपूर समर्थन से कांग्रेस सरकार की बिदाई होगी।

आगामी 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है।इसी तरह आप सभी का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद पाकर भाजपा की सरकार बनने का यकीन है। विकास का ब्लू प्रिंट पहले ही तैयार है। एक विजन के साथ शहर व राज्य का विकास किया जाएगा ताकि सर्वहारा वर्ग का विकास हो। वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की हर जनता को राहत देने के लिए हमारी पार्टी के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व गृहमंत्री अमित शाह जी ने घोषणा पत्र जारी की है। इसके अंतर्गत धान खरीदी में 3100 रुपये प्रति क्विंटल, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, सहयोग व चिकित्सा सेवा सुविधा आयुष्मान कार्ड में पांच लाख रुपये को बढ़ाकर दस लाख तक इलाज की सुविधा, हर विवाहित महिलाओं को सालाना बारह हजार रुपए खाते में व भूमिहीन जनता को प्रतिवर्ष उनके खाते में दस हजार की सहायता, विद्यार्थियों को शिक्षा व रोजगार में सुविधा सहित अनेक सुविधाएं दी जाएगी। ताकि छत्तीसगढ़ के जन – जन को राहत मिले। इसी तरह उन्होंने कहा कि यदि आप सभी लोगों का इसी तरह से आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा तो निश्चित रुप से हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा पार्टी की सरकार जरुर बनेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी का इस बार पूर्ण समर्थन व आशीर्वाद इस बार जरुर मिलेगा। वहीं भाजपा की सरकार बनते ही सभी वादे को पूरा किए जाएंगे क्योंकि भाजपा की सरकार जो कहती है। उसे अवश्य पूरा करती है। इसलिए आप सभी लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूँ। वहीं आप लोग दूसरे चरण में होने वाले मतदान के दिन आगामी 17 नवंबर को कमल छाप में बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से जीताकर पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाएं।

क्षेत्र के जन संपर्क के दौरान प्रदीप राठौर, पिंकी पंडा, टासा परमाणिक , मोहम्मद अब्दुल सलीम, कार्तिक साहू, महेंद्र सिंह यादव अधिवक्ता, नंदलाल मोटवानी, प्रकाश आहूजा, मुक्तिनाध बबुआ, प्रदीप श्रृंगी, रितेश जैन, केशव जायसवाल, विष्णु मेहानी, मधुसूदन श्रीवास, परमानंद मिश्रा, सुरेंद्र भट्ट, चंद्रजीत ठाकुर, गोलू यादव, संजू चौहान, आकाश चंद्रा , मंजूलता नायक प्रदेश कार्यसमिति महिला मोर्चा प्रभारी , डालेश्वरी पटेल ,पंजरी प्लाट में बलबीर शर्मा, गौतम अग्रवाल, अफरोज डायमंड, पंकज कंकरवाल, मित्रमणि त्रिपाठी, श्याम गुप्ता, परमजीत भाठिया, शीला तिवारी, बीना चौहथा व केलो विहार में गोपाल नायक, अभयशंकर गौरहा, रमेश बेहरा. खगेश्वर पटेल, टिंकू दिनकर एपी राय, समस्त सेवानिवृत कर्मचारी, सेवंती स्वर्णकार, नीता राठौर, जया, सुरेंद्र पाणिग्रही, नवनीत स्वर्णकार, पुरुषोत्तम पाणिग्रही, पारुल नामदेव, सोनिया जायसवाल व कौहाकुंडा में मंजूल दीक्षित, मनोज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, सूरज शर्मा, निकुंज शर्मा सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।

  • भारी मतों से जिताकर कांग्रेस को बताए जनता भाजपा के विकास के साथ है:ओपी

ओपी ने कहा सबका साथ,सबका प्रयास, सबका विश्वास ही भाजपा के विकास का मूल मंत्र है। ओपी चौधरी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा एतिहासिक मतों से विजयी बनाकर कांग्रेस को यह बताए कि जनता का हाथ भाजपा के विकास के साथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×