कांग्रेसछत्तीसगढ़देशनरेंद मोदीभाजपाराजनीतिरायगढ़

छत्तीसगढ़:रायगढ़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला कही ये बांते…

रायगढ़।। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी 70 दिन के भीतर दूसरी बार इस राज्य का दौरा कर रहे हैं. इस दौरे पर कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर हमला बोला और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस गरीब कल्याण में भले पीछे हों लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. आप कल्पना करिए, अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी.”

 

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार न होने से यहां के वासियों का बहुत नुकसान हो रहा है कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ वासियों को मुफ्त में मिल रहे घर को भी नहीं मिलने दिया. कांग्रेस भले ही गरीबों की योजनाओं को लागू करने में पीछे हो लेकिन कांग्रेस सरकार घोटालों में बहुत आगे है. कांग्रेस सरकार ने तो घोटालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कांग्रेस पार्टी के लिए ATM का काम कर रही है. उनके नेता बोलते हैं कि हमें सत्ता में बहुत समय बाद मौका मिला है जितना लूट सको लूट लो फिर बाद में मौका मिले न मिले.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में अपना काम ठीक से किया होता तो हमारी सरकार को इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती.

 

चंद्रयान-3 और जी20 शिखर सम्मेलन का भी जिक्र

पीएम मोदी ने रायगढ़ दौरे पर जी20 शिखर सम्मेलन, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के विकास के पावर हाउस की तरह है. देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसके पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे. इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है. पीएम मोदी ने कहा, ”आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है, नई-नई परियोजनाओं की नींव रखी जा रही है.”

 

रेल परियोजना देश को किया समर्पित

बता दें कि रायगढ़ जिले के कार्यक्रम में लगभग 6350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की गई. पीएम मोदी ने कहा, ”आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है. आज यहां सिकल सेल परामर्श कार्ड भी बांटे गए. आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण में भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल आज पूरी दुनिया देख रही है और उसकी सराहना कर रही है.”

 

दंतेवाड़ा से बीजेपी परिवर्तन यात्रा शुरू

कांग्रेस शासित राज्य में पिछले ढाई महीने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी यात्रा है. राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होंगे. राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले से परिवर्तन यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर से शनिवार को यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. बीजेपी नेताओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×