
डमरुआ डेस्क/ दीपावली का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे पर्यावरण विभाग एक्टिव होता नजर आ रहा है. इस बार भी पर्यावरण विभाग ने पटाखों को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा उच्चतम न्यायालय और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में आदेशों के माध्यम से निर्देश जारी किए गए हैं. उसका कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है.
-
पटाखे फोड़ने का समय
1. दीपावली रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
2. छठ पूजा प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक
3. गुरु पर्व – रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
4. नया वर्ष / क्रिसमस रात्रि 11:55 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक