चुनाव

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी

विवाहित महिलाओं को 12000 रुपये, रामलला दर्शन योजना का वादा, पढ़ें बड़े ऐलान

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल बोल ने बताया कि ये तीन महीने में तैयार हुआ. 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच इसे तैयार किया गया है. इसमें 35 सदस्य थे. समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है. 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र का लोकार्पण किया.

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र संकल्प पत्र होता है. हमनें इस राज्य की स्थापना की थी.विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करना था, इस हिस्से को 

पंद्रह साल बीजेपी की सरकार बनी. बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया. अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ में बीजेपी की सरकार थी तो हमने छत्तीसगढ से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार जातिवाद और तुष्टिकरण में लिप्त है. छत्तीसगढ के विकाछस में भूपेश बघेल सबसे बड़ी बाधा हैं. उन्होंने कहा, “मैं यहां कई OBC नेताओं से मिला उन्होंने मुझे बताया कि छत्तीसगढ में सरकार बदलने जा रही है. हमारी सरकार ने छत्तीसगढ में तेजी से विकास किया था.”

बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ की बड़ी बातें

हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा

18 लाख पीएम आवास योजना का घर 

तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी 

अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस

आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा

500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे,सस्ते दवाई मिलेगी

पीएससी में घोटाला नहीं होगा और जिन्होंने घोटाला किया वो अब न सोएं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा. रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर बनाए जाएगा

गैस कनेक्शन दिया 500 रुपए में दिया जाएगा

कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाएगी

एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा

छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा

अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×