
महासमुंद/सरायपाली।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली थाना में पदसत रियल सिंघम के नाम से विख्यात टिआई आशीष वासनिक हमेशा ही सुर्खियों में रहे है बात हो अपराध में नियंत्रण या फिर किसी की मदद करने की तो आशीष वासनिक के दर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता ,यह हम नहीं कहते बल्कि वे जहां भी पदस्थ रहे है वहां की आम जनता का यह कहना है आपको बता दे की टिआई आशीष वासनिक इससे पहले सरिया और सारंगढ़ में अपनी सेवा दे चुके है उन्होंने कोरोना काल और बाड़ प्रभावित क्षेत्रों में जो क्षेत्रवासियों के लिए कार्य किया बेहद सराहनीय रहा और यही कारण है की आज भी सरिया और सारंगढ़ की जनता याद करते है ।
इसी तारतम्य में बताना लाजमी होगा की आशीष वासनिक ने एक निशक्त महिला को अपने बेटे की शादी के लिए राशन समान की जरूरत थी जिस पर मदद के तौर पर उन्होंने त्वरित समान उपलब्ध कराया और घर जाने के लिए एक हजार रुपए भी दिए।यह वाक्या पहला नही है सरायपाली में अपनी सेवा देते हुए उन्होंने इससे पहले भी एक ऐसे ही निशक्त महिला की बेटी के शादी का बीड़ा उठाया था ।
गौरतलब हो की विकासखंड सरायपाली के ग्राम बागद्वारी, सिंघोडा से थाना सरायपाली मदद के लिए एक विधवा महिला नाम – निर्मला उम्र 50वर्ष, पति स्व. दैतारी कुमार थाना पहुंची, जहां उसने टिआई आशीष वासनिक को अपनी आपबीती सुनाई।बताया की उसके पति की करीब एक वर्ष पूर्व मृत्य हो गई थी और उसके चार बच्चे हैं जिसमे तीन लड़किया और एक बड़ा बेटा है और उसी बड़े बेटे की शादी करने महिला को मदद की आवश्यकता है ।इतना सुन निशक्त महिला की मदद करने का बीड़ा आशीष वासनिक ने उठाते हुए अपने पुलिस स्टाप के सहयोग से राशन सामग्री देने का फैसला किया और त्वरित उन्होंने निशक्त महिला की मदद की ।
ज्ञात हो की पूर्व में भी सरायपाली थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा कई निशक्त जनों को राशन सामग्री, आर्थिक स्थिती से निपटने नकदी राशि दे कर मदद की गई है ।सरायपाली में अपनी सेवा देते हुए जहां टिआई आशीष वासनिक ने अपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाया वही जरूरत मंद गरीब लोगो के लिए हर हमेशा मदद करने की उनकी शैली की आज पूरे थाना क्षेत्र में सराहना की जा रही है ।