
(मुकेश शर्मा/अजय सोनी) डमरुआ न्यूज़, खबरों का तांडव, बिलासपुर । बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के तानाशाही रवैये से परेशान दीनदयाल आवास कॉलोनी के नागरिक अब आक्रोशित, मुखर होकर अब छग गृह निर्माण मंडल के विरोध में लामबंद होने लगे है। कालोनी में लगातार तीन महीने से सप्लाई किये जा रहे गंदे पानी की शिकायत के बाद भी कालोनीवासीयो को गंदे पानी को पीकर गुजारा करना पड़ रहा है ।
कालोनी वासियो ने अपनी समस्याओं को लेकर छग गृहनिर्माण मंडल के प्रतिनिधि के अलावा शासन प्रशासन को भी कई बार गुहार लगा कर अवगत कराया है, उसके बावजूद आज तक इस विषय मे किसी प्रकार के कोई उपाय या कार्यवाही नहीं की गई । जिसके कारण कालोनीवासी नियमित रुप से गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है, जिससे कॉलोनीवासियो के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है, लगातार गन्दे पानी के उपयोग से लोगो मे बीमारियों के संक्रमण की संभावना भी काफी बढ़ गई है।
इस गंभीर समस्या की जानकारी होते हुए भी शासन प्रशासन द्वारा समस्या के निराकरण की ओर ध्यान ना देना समझ से परे है। शासन-प्रशासन के इस उदासीन रवैये से परेशान कालोनीवासियो ने इस समस्या के जल्द निराकरण नही होने पर शासन-प्रशासन व छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के विरुद्ध जल्द ही उग्र आंदोलन करने की बात कही है । अब देखना यह होगा कि इस महत्वपूर्ण व गंभीर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने में कब तक प्रशासन सफल हो पाती है या कालोनी वासियो को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।