छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ पुलिसमहासमुंद

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर:महासमुंद में दो व्यक्ति 30 लाख नगद के साथ पकड़ाए

डमरुआ डेस्क महासमुंद।।छत्तीसगढ़ में इसी साल के आख़री महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. छत्तीसगढ़ पुलिस प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से लाखों, करोड़ों नगदी रुपयों सहित जेवरात और साड़ियां पकड़कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर बनायी हुई है. इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 30 लाख से अधिक कैश के साथ दो लोगों को पकड़ा है.

आईजी शेख आरिफ हुसैन (IPS) के निर्देश के बाद महासमुन्द एसपी धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये जिलें के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. इसके तहत् थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम को दीगर प्रांतों से आने वाले सभी चेक पोस्ट पर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी.

चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से पुलिस ने पकड़ा

 

इसी दौरान 11 सितंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छग ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की मारूति सुजूकि वेगेनार क्रमांक सीजी 04 एमसी 9573 तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी. उस वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया. कार में दो व्यक्ति बैठे मिले. जिससे पूछताछ करने पर ड्राईवर सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम शेख कासीम पंजाब टायर के पीछे मौहदापारा रायपुर जिला रायपुर और बगल सिट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम आलोक कुमार राधा कृष्ण मंदिर के पास समता कालोनी रामसागर पारा थाना आजाद चौक रायपुर जिला रायपुर का निवासी होना बताये.

पुलिस टीम को सही तरीके से जवाब नहीं देने व जवाब गोलमोल और संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर अलोक कुमार अग्रवाल से सामने पैर के पास रखे थैले को खुलवाकर चेक करने पर 500, 200,100 रुपये के 30 लाख 80 हजार नगदी रुपये रखे मिला जिसे मौके पर ही गिनती कराया गया.

 

उस नगदी रकम के बारे में पुलिस की पुछताछ करने पर संबलपुर ओडिशा के गांव में धागा एवं रंग का कारोबार करना और दिये गये उक्त सामानों का रुपये इकट्ठा कर रायपुर ले जाना बताया गया. इस पर आलोक कुमार अग्रवाल को उक्त नगदी रकम के संबंध में नोटिस दिया गया. इसके द्वारा उस रुपये के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होना बताया. दोनों व्यक्तियों का आचरण संदिग्ध था जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के पास से नगदी रकम 30 लाख 80 हजार रुपये और 1 मारूति सुजूकि वेगेनार कार को जब्त कर थाना सिंघोडा मेंधारा 102 जा.फौ. के तहत कार्रवाई की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
×

Powered by WhatsApp Chat

×