CG news:डोलोमाइट के अवैध खनन पर खनिज विभाग का मौन समर्थन या फिर राजनीतिक दबाव?

सारंगढ़।कटंगपाली क्षेत्र में डोलोमाईट के अवैध खदानों में उत्खनन का मामला गर्माने पर कुछ दिनों के लिए खनिज तस्करों ने काम बंद कर दिया था, अब एक बार फिर से अवैध उत्खनन का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं।
विदित हो कि पिछले लंबे समय से कटंगपाली क्षेत्र में डोलोमाईट के अवैध उत्खनन का काम जारों चल रहा है। जिसके कारण करीब दर्जन भर ऐसे खदान उस क्षेत्र में नजर आते हैं जो रहने को निजी भूमि है लेकिन न तो उसमें खदान के लिए खनिज विभाग से कोई अनुमति ली गई है न ही नियमों का पालन किया गया है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में वैध खदानों से ज्यादा तो अवैध खदानों की गहराई देखने को मिलती है। लेकिन आज पर्यंत तक इन अवैध खदानों की जांच नहीं की गई। जिसको लेकर मामला सामने आने के बाद विभाग के अधिकारी तो सक्रिय नहीं हुए लेकिन तस्कर जरूर सक्रिय हो गए। तस्करों ने कुछ समय के लिए काम बंद कर दिया था। कुछ दिनों बाद फिर से बेखौफ अवैध उत्खनन का काम चालू कर दिया गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इन बातों से विभाग के अधिकारी अनजान नहीं हैलेकिन इसके बाद भी कार्रवाई करना तो दूर जांच करना भी उचित नहीं समझ रहे हैं।
भू-स्वामियों पर कार्रवाई से खुलेगा पूरा राज
अगर खनिज विभाग व राजस्व अमले संयुक्त रूप से जहां अवैध खदान संचालित हो रहा है उक्त भूमि के भू-स्वामी के खिलाफ जांच करें तो पूरा खेल सामने आएगा। और पर्दे के पीछे रहकर अवैध खदान संचालित करने वालों का नाम सामने आ सकता है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रहा है।
आपसी सांठ-गांठ से हो रहा काम
सूत्र बतो हैं कि अवैध खदान संचालित करने वालों में पर्दे के पीछे राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग शामिल है। खनिज विभाग के अधिकारियों के सह पर पूरा खेल चल रहा है। यही कारण है कि दिन भी बेखौफ अवैध उत्खनन का काम किया जाता है।
वर्सन
कटंगलपाली क्षेत्र में अवैध् खदान संचालित होने की बात मेरे संज्ञान में है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।, समय के अभाव के कारण जांच नहीं कर पा रहे हैं।
योगेंद्र सिंह, जिला खनिज अधिकारी