
डमरुआ डेस्क/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में सात नामों की घोषणा की गई है। कुल चार विधायकों का टिकट कटा है। इससे पहले दूसरी सूची में कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था और पहली सूची में 30 नामों की घोषणा की गई थी। तीसरी लिस्ट से कांग्रेस 83 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं।
-
इन उम्मीदवारों को मौका, चार का कटा टिकट
कसडोल से वर्तमान विधायक शकुंतला साहू का टिकट काटकर संदीप साहू को दिया गया है। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को दोबारा टिकट दिया गया है। पहली बार महासमुंद व सरायपाली सीट से महिलाओ को अवसर दिया है। महासमुंद से विधायक विनोद चंद्राकर का टिकट काटकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर व सरायपाली से मौजूदा विधायक किस्मतलाल नंद की जगह चातुरी नंद को उम्मीदवार बनाया गया है। सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी धुर्व का टिकट कटा है। उनकी जगह अंबिका मरकाम को टिकट दिया गया है।
-
इन उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा
1. बैकुंठपुर से अंबिका सिंह देव
2. सरायपाल-एससी से चतुरी नन्द
3. महासमुंद से डॉ. रश्मि चंद्रका
4. कसडोल से संदीप साहू
5. रायपुर सिटी नॉर्थ से कुलदीप जुनेजा
6. सिहावा एसटी से सिंत अंबिका मार्कर्न
7. धमतान से ओंकार साहू